उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र का अवलोकन

20160917_113735अजमेर। राजस्थान के दौरे पर आया मध्यप्रदेश विधानसभा कृषि विकास समिति का 25 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल श्री केदारनाथ शुक्ला जी की अध्यक्षता में उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र का दिनांक 17.09.16 को अवलोकन किया। प्रतिनिधि मंडल का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी जी, अजमेर जिले के जिलाधीश श्री गौरव गोयल एवं केन्द्र के निदेशक प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत ने स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल को केन्द्र के निदेशक प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत ने केन्द्र द्वारा की जाने वाले विभिन्न उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्र का विस्तृत दौरा किया और इनकी गतिविधियों को देखा। प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्र के बारह सालों की विकास यात्रा के प्रजेन्टेशन को भी देखा। प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्री केदारनाथ शुक्ला ने केन्द्र की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा की आज के युग में ज्यादातर संस्थाएं जहां सरकारी अनुदान की सहायता पर ही अपने समस्त गतिविधियां करती है वहाँ केन्द्र द्वारा खुद ही आय के स्रोत सृजित कर उद्यमिता के लिए कार्य करना बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा की केन्द्र अपने आप में एक उद्यम है और इसकी विकास यात्रा भी प्रेरणास्पद है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के द्वारा पूछे गऐ विभिन्न सवालों का भी प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत ने जवाब दिया।
प्रतिनिधि मंडल में निम्नलिखित विधायक एवं अधिकारी उपस्थित थे:-
श्री गोविन्द सिंह पटेल, श्री राजेन्द्र वर्मा, श्री बहादुर सिंह चौहान, श्री ठाकुरदास नागवंशी, श्री दीवान सिंह पटेल, श्री आर.डी. प्रजापति, श्री नारायण सिंह पंवार, श्री जीतू पंवार, श्री जयवर्धन सिंह, श्री विजय सिंह सोलंकी, डॉ. रघुराज किशोर तिवारी, श्री अर्जुन प्रसाद मिश्रा, श्री पीयूष शर्मा, श्रीमती संध्या थापक, श्री रामस्वरूप यादव, डॉ. घन्सीराम पटेल, श्री विनोद सिंह जादोन, श्री एस.एन गौड़, श्री राजेन्द्र वर्मा, श्री अखिलेश कुमार मेशराम, श्री नरेन्द्र शर्मा, श्री सत्यनारायण गर्ग, श्री जगदीश प्रसाद सोनी।

(प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत)
निदेशक,
उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबन्ध केन्द्र

error: Content is protected !!