राधाकृष्ण जी महाराज की भागवत् कथा 24 से 30 तक

radhakishan ji mahrajअजमेर। भक्त और भगवान के गुणगान को ही अपनी साधना मानने वाले श्रद्धेय
बाल व्यास भागवत भूषण श्री राधा कृष्ण जी महाराज की समधुर अमृतमयी
मारवाड़ी मिश्रित भाषा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 24 सितम्बर,
से 30 सितम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 6ः30 बजे तक अजमेर
स्थानीय आजाद पार्क में सन्तों की प्रेरणा, गौर सेवा, गौ संरक्षण हरिनाम
प्रचार हेतु भक्त प्रवर श्री कालीचरणदास, नरेन्द्र कुमार खण्डेलवाल एवं
कौडिया परिवार के यजमानवत्व में किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा
समारोह समिति के श्री उमेश गर्ग ने बताया कि अपनी विशिष्ट अभिनव शैली में
‘‘नानी बाई रो मायरो’’ भक्तमाल कथा, मीरा बाई चरित्र को संगीमय भाव
भक्तिपूर्ण वाचन करने वाले श्री राधा कृष्ण जी महाराज के मुखारबिन्द से
आयोजित होने वाली इस अनुपम कथा में भव्य पंडाल, अनुपम श्रृंगार, महिलाओं
एवं पुरुषों के बैठने की अलग अलग व्यवस्था की गई है। उपरोक्त भगावत कथा
में दिव्य सन्त महात्माओं के सानिध्य के साथ राजस्थान एवं केन्द्र सरकार
में मन्त्री एवं राजनेता कथा श्रवण हेतु पधारेंगे। कथा स्थल पर भव्य एवं
सुन्दर पंडाल बनाया गया है। जहां कथा श्रवण के साथ गऊमाता मन्दिर भी
बनाया जा रहा है। जहा सभी गौभक्त गऊमाता का प्रतिदिन पूजन, दर्शन एवं
परिक्रमा कर सकेंगे। दिनांक 27 व 28 सितम्बर को कथा स्थल पर निःशुल्क
डायबीटिज चैकअप कैम्प भी लगाया जायेगा। कथा स्थल पर कन्नोज के इत्र का
प्रतिदिन छिड़काव होगा। कथा स्थल पर पडमेड़ा तीर्थ एवं गीताप्रेस गोरखपुर
का साहित्य एवं उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे। उपरोक्त कथा में देषभक्ति वैष्य
समाज के प्रतिनिधि, गोवत्स बालक एवं रसिक श्रोता पधार रहे हैं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु श्री ओमप्रकाश मंगल के नेतृत्व में समिति का
गठन किया गया है जिसमें कार्यालय एवं नियंत्रण हेतु श्री किशनचन्द बंसल,
प्रदीप शर्मा एवं तुलसी सेवा संस्थान को प्रसाद वितरण श्री विनीत कृष्ण
पारीक एवं उनकी टीम, पंडाल व्यवस्था श्रीमती भारती श्रीवास्तव, श्री
सुरेश शर्मा, केशव माधव परमार्थ मण्डल, श्रीमती अलका गौड़ अपने
कार्यकर्ताओं के साथ व्यवस्था देखेंगे। साथ ही मंच सज्जा एवं फूलों के
श्रंगार हेतु श्री विमल गर्ग, पूनम चन्द मारोठिया, मनीष मारोठिया,
शशीकांत शर्मा, श्री अशोक टांक को पेयजल, पादुका एवं सुरक्षा हेतु श्री
शशीकान्त शर्मा, श्री लेखराज सिंह राठौड़ एवं वि.ही.प. के कार्यकर्ता,
आजाद पार्क की व्यवस्था महापौर धर्मेन्द्र जी गहलोत एवं पार्ष महेन्द्र
जैन मितल, धर्मेन्द्र शर्मा, जे.के शर्मा, अनिष मोयल, कुन्दन वैष्णव जी
देख रहे हैं। बाकी शेष व्यवस्थाओं में दिनेश प्रणामी, शंकरलाल बंसल,
शिवशंकर फतेहपुरिया, रमेश चन्द खण्डेलवाल, गोपाल गोयल,सुरेश माहेश्वरी,
सुरेश शर्मा, सत्यनारायण भंसाली देख रहे हैं। कथा में तुलसी सेवा
संस्थान, सन्यास आश्रम, प्रभात फेरी परिवार, झरनेश्वर महादेव सेवा समिति,
तुलसी जयन्ती समारोह समिति, सर्वेश्वर संर्कीतन मण्डल, श्री राधाकृष्ण
सखा परिवार, केशव माधव संकीर्तन मण्डल, श्री श्याम प्रेम मण्डल, बलराम
संकीर्तन मण्डल आदि सहयोग कर रहे हैं।

प्रभात फेरी:- गोवत्स राधा कृष्ण जी महाराज एवं दिव्य सन्त महात्माओं के
पावन सानिघ्यमें सन्यास आश्रम महावीर सर्कील, गंज, अजमेर से प्रातः 6 बजे
से 7 बजे तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शहर के विभिन्न
मार्ग एवं काॅलोनियों में प्रभात फेरी निकलेगी।

भूमि एवं गऊमाता पूजन:- कथा के आरम्भ में दिनांक 22 सितम्बर 2016 गुरुवार
को प्रातः 7ः15 बजे गऊमाता एवं भूमि पूजन किया जायेगा। उसके बाद सभी
कार्यकर्ताओं की विस्तृत बैठक होगी जिसमें कार्य की समीक्षा कर व्यवस्था
निर्धारित की जायेगी।

error: Content is protected !!