महात्मा गांधी नरेगा योजना से बनेगें 27 आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन

जिला कलक्टर ने जारी की एक करोड़ 66 लाख की स्वीकृतियाॅं

zila parishad thumbअजमेर 20 सितम्बर। महिला एवं बाल विभाग के अधीन आने वाली आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण महात्मा गांधी नरेगा योजना से किया जायेगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अंागनबाड़ी केन्दों के भवन निर्माण हेतु एक करोड़ 66 लाख की वित्तिय स्वीकृतियाॅ जारी की गयी है।
जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किराये के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए भवन निर्माण करवाने के लिए जिला कलक्टर गौरव गोयल ने 27 आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ कन्वर्जेन्स करते हुए कार्य करवाया जायेगा। इसके लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना से 114 लाख 22 हजार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 52 लाख 58 हजार की राषि स्वीकृत की गयी है।
इन पंचायत समितियों में होना है आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण:- अंराई पंचायत समिति में देवपुरी -2, सरवाड़ पंचायत समिति में स्यार-2, गोरधनपुरा, फतेहगढ़-4, केकड़ी पंचायत समिति में बघेरा-6, सिलोरा पंचायत समिति में जालियों की ढ़ाणी, निटूटी-1, ढाणी पुरोहितान-2, मण्डावरियाॅ, मालियों की बाड़ी, जोल की ढाणी, भोपो का बाड़ा सरगांव, तिलोनिया-1, सलेमाबाद, भुवाड़ा, देवजी ढाणी मुण्डोती, मालियों की ढाणी रूपनगर, कास्या की ढाणी रूपनगढ़, बागर के पास रूपनगढ़, मसूदा पंचायत समिति में करवाई एवं बचपड़ी श्रीनगर पंचायत समिति में नारेली मिनी, भूडोल-3, हरड़ी, भिनाय पंचायत समिति की गज्जानाड़ी एवं सवाईपुरा में आंगनबाड़ी केन्द्र में भवनों का निर्माण महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कन्वर्जेन्स कर करवाया जायेगा।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया की जनसुनवाई रहेगी स्थगित रहेगी
अजमेर 20 सितम्बर। जिला परिषद कार्यालय में 21 सितम्बर बुधवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया द्वारा जनसुनवाई अपरिहार्य कारणों से स्थगित रहेगी।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!