जिला कलक्टर ने जारी की ग्यारह विकास कार्यो की स्वीकृतियाॅं
अजमेर 21 सितम्बर। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सांसद आदर्ष ग्राम पंचायत भाॅवता में विभिन्न विकास कार्यो हेतु महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत एक करोड़ 42 लाख की वित्तिय स्वीकृतियाॅ जारी की गयी है।
जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत राज्य सभा सांसद भूपेन्द्रसिंह यादव द्वारा पीसांगन पंचायत समिति के सांसद आदर्ष ग्राम में चयनित ग्राम पंचायत भावता में विभिन्न ग्यारह विकास कार्यो कराने हेतु श्रम मद हेतु राषि 85 लाख 73 हजार एवं सामग्री मद में 56 लाख 79 हजार सहित कुल 142 लाख 52 हजार की वित्तिय स्वीकृतियाॅ जारी की गयी है।
महात्मा गांधी नरेगा से ये कार्य हुए स्वीकृत:- गांवाई नाड़ी निर्माण कार्य पर श्रम मद में 23.82 लाख सामग्री मद में 6.07 लाख कुल 29.89 लाख, तरका वाली नाड़ी खुदाई कार्य पर श्रम मद में 21.84 लाख सामग्री मद में 7.40 लाख कुल 29.24 लाख, पाण्डु भाला में नाड़ी खुदाई कार्य श्रम मद में 10.52 लाख सामग्री मद में 4.43 लाख कुल 14.95 लाख, बिछुड़ी नाड़ी का सुदृढ़ीकरण कार्य श्रम मद में 12.48 लाख सामग्री मद में 2.51 लाख कुल 14.99 लाख, सुनारों की बेरी से किषना भाभी के कुएं तक पाण्डु भाल में गे्रवल सड़क निर्माण कार्य पर श्रम मद में 08.18 लाख सामग्री मद में 2.90 लाख कुल 11.08 लाख, हेण्डपम्प से राजू डिया के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य पर श्रम मद में 01.41 लाख सामग्री मद में 5.37 लाख कुल 06.72 लाख, राजूसिंह की दुकान से शेरसिह के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य पर श्रम मद में 01.67 लाख सामग्री मद में 6.27 लाख कुल 07.94 लाख, राजूसिंह के घर से स्वरूप् डिया के घर होते हुए रघुनाथ जी के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य पर श्रम मद में 01.43 लाख सामग्री मद में 5.52 लाख कुल 06.95 लाख, रामा चांदीला के घर से हीरा बुकन के घर होते हुए किषना जी के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य पर श्रम मद में 02.52 लाख सामग्री मद में 9.35 लाख कुल 11.87 लाख, माताजी के मन्दिर से देवी सिंह के घर होते हुए षंकरसिंह पटवारी के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य पर श्रम मद में 01.03 लाख सामग्री मद में 3.89 लाख कुल 04.92 लाख, एवं स्कूल के पास से हरकरण जाट के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य पर श्रम मद में 83 हजार सामग्री मद में 3.14 लाख कुल 03.97 लाख के कार्य कराने की वित्तिय स्वीकृतियां जारी की गयी है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419