विद्युत चोरी निरोधक सतर्कता दल : श्री मिरल नोडल अधिकारी नियुक्त

avvnl thumbअजमेर, 21 सितम्बर। सचिव(प्रशासन) श्री आर. के. अरोड़ा ने एक आदेश जारी कर सीवीएस-प्रथम अजमेर के अधिशाषी अभियंता श्री एस. सी. मिरल को बिजली चोरी निरोधक दल के सेन्ट्रल माॅनिटरिंग सेल मंे नोडल अधिकारी लगाया हैं। वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) के निर्देशन मंे कार्य करेंगे।
आदेश के तहत बिजली चोरी निरोधक दल ग्रामीण फीडरों में सतर्कता जांच करते हुए एटी एण्ड सी लोसेज को कम करने के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने का कार्य करेगी। यह दल अपनी कार्य रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को देंगे। प्रत्येक निरोधक दस्ते में संबंधित सर्किल अधीक्षण अभियंता तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता बिजली चोरी निरोधक दल को आवश्यक स्टाफ उपलब्ध कराएगा।
—000—
निगम ने 602 औद्योगिक कनेक्शन जारी किये
अजमेर, 21 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह के दौरान कुल 602 औद्योगिक कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
प्रबन्ध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि निगम द्वारा जुलाई माह के दौरान जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनों में 433 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 117 कनेक्शन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 52 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनांे में अजमेर जिला वृत में 86, नागौर में 75, भीलवाड़ा में 73, उदयपुर में 71, सीकर में 63, राजसमंद जिले में 62, चितौड़गढ़ में 47, अजमेर शहर वृत में 35, बांसवाड़ा में 29, झुंझुनूं मंे 28, डूंगरपुर में 24 तथा प्रतापगढ़ में 9 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 883 कनेक्शन जारी –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि जुलाई माह के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कुल 883 कनेक्शन जारी किये गये हैं जिसमें भीलवाड़ा में 504, नागौर में 117, सीकर में 105, झुंझुनूं में 72, चितौड़गढ़ में 22, प्रतापगढ़ में 18,राजसमंद में 14, डूंगरपुर एवं अजमेर जिला वृत्त में 10-10, उदयपुर में 7, बांसवाड़ा में 3 तथा अजमेर शहर में एक कनेक्शन जारी किया गया। प्रबंध निदेशक ने बताया कि जुलाई माह के दौरान 97 स्ट्रीट लाईट तथा 222 कनेक्शन मिक्सड लोड के भी जारी किए गए है।
—000—

error: Content is protected !!