अजमेर देगा पूरे देश को सर्व-धर्म सद्भाव का संदेश

ख्वाजा साहब की दरगाह, श्रीब्रह्मा मंदिर पुष्कर, आगरा गेट चर्च, अलवर गेट गुरुद्वारा व जैन मंदिर में लगेंगे निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर
करीब 5 हजार से अधिक लोग डायबिटीज से बचाव का भरेंगे संकल्प पत्र

mittel Hospital 1अजमेर, 21 सितम्बर। डायबिटीज (मधुमेह) रोग के प्रति जन जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी 25 सितम्बर को देश के महानगरों सहित अजमेर व पुष्कर मंे 25 जगह लगने वाले निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर देशवासियों के लिए एक मिसाल बनेंगे। इन शिविरों के माध्यम से अजमेर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा तो बनेगा ही वहीं अजमेर से पूरे मुल्क में साम्प्रदायिक प्रेम व भाईचारे की सुगन्ध भी फैलेगी। शिविर स्थलों का चयन ‘हिन्दु-मुस्लिम-सिख-ईसाई, आपस में हैं भाई-भाई’ की थीम को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक मनोज मित्तल ने संवाददाता सम्मेलन में मीडिया से बातचीत में बताया कि अजमेर व पुष्कर में सभी 25 जगह प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। शिविर स्थलों के लिए दक्ष, प्रशिक्षित व अनुभवी नर्सिंग कर्मियों की टीमों का गठन किया जा चुका है। प्रत्येक शिविर स्थल पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड व लिमका बुक रिकॉर्ड के नियम व कायदों के अनुसार ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल में एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जिससे सभी 25 केंद्रों पर सम्पर्क बना रहेगा।
मनोज मित्तल ने बताया कि प्रत्येक शिविर स्थल पर स्थानीय सहभागी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ मिलकर इस आयोजन को सफल अंजाम दिए जाने का ताना-बाना बुना गया है। इस आयोजन को लेकर अजमेरवासियों में काफी उत्साह है। इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि शिविर भले ही 25 जगह हो रहे हों पर लगभग 37 से अधिक विविध संस्थाएं आयोजन में सहभागिता के लिए आगे आई हैं। उन्होंने बताया कि अजमेर की अनेक समाजसेवी , धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, औद्योगिक, व्यापारिक, सरकारी, निजी, संस्थाओं एवं संगठनों ने सामाजिक सरोकार से जुड़े इस आयोजन के प्रति अपना भरपूर समर्थन देते हुए आयोजन में अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित की है।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन आईआईटी बॉम्बे की ओर से आयोजित किए जा रहे ‘टेकफेस्ट 2016-17 के तहत सामाजिक पहल से जुड़ा एक इंवेट है। इस इवेंट को ‘क्योर्ड’ नाम दिया गया है जिसका मतलब है कि ‘केन यू रीयली एस्केप डायबिटीज’? मित्तल ने बताया कि 25 सितंबर को मुंबई सहित देशभर में विभिन्न शहरों में एक साथ निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें एक ही दिन में एक लाख लोगों की डायबिटीज की जांच का लक्ष्य रखा गया है। अजमेर में यह लक्ष्य 5 हजार लोगों की डायबिटीज जांच का है।
मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. दिलीप मित्तल ने बताया कि शिविर स्थल पर पहुंचने वाले प्रत्येक नागरिक से डायबिटीज से बचने के लिए शारीरिक व्यायामक करने, फाइबर युक्त भोजन करने, स्वयं के वजन को नियंत्रित रखने एवं मानसिक तनाव कम करने के संकल्प पत्र भराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन एक ही दिन में सर्वाधिक लोगों द्वारा संकल्प पत्र भरने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं एक ही दिन में सबसे ज्यादा डायबिटीज जांच का लिम्का बुक रिकॉर्ड बनाने का एक प्रयास है।
उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर के शिविरों में आने वाले व्याक्तियों में डायबिटीज के लक्षण पाए जाने वाले रोगी को 2 अक्टूबर को सुबह 10 से 1 बजे तक मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर लगने वाले निःशुल्क परामर्श शिविर में फिजीशियन, नेत्ररोग विशेषज्ञ व डायटीशियन की फ्री परामर्श प्रदान की जाएगी। चिकित्सक के परामर्श पर यदि अन्य जांचों की आवश्यकता हुई तो उन पर 25 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाएगी।
मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल ने बताया कि 25 सितम्बर को डायबिटीज जांच केंद्र पर पहुंने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक कूपन दिया जाएगा जिसे भरकर ड्रा बॉक्स में डालना होगा। ड्रा उसी दिन शिविर समाप्ति पर खोला जाएगा। प्रत्येक शिविर स्थल पर तीन कूपन निकाले जाएंगे। जिस भी व्यक्ति के नाम कूपन निकलेगा उसको मित्तल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की ओर से करीब 5000 रुपए मूल्य का ‘एक्जीक्यूटिव हेल्थ चेकअप’ निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस निःशुल्क चेकअप कूपन का इस्तेमाल व्यक्ति अगले पंद्रह दिवस में कभी भी कर सकेगा।
अजमेर व पुष्कर में इन स्थानों पर लगेंगे शिविरः-
मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च संेटर, पुष्कर रोड अजमेर, महफिलखाना, दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर, श्रीब्रह्मा मंदिर परिसर, पुष्कर, रोबसन मेमोरियल केथैड्रल, आगरा गेट अजमेर, दशमेश सत्संग गुरुद्वारा अलवरगेट अजमेर, जैन मंदिर छतरी योजना, तबीजी ब्यावर रोड, जय अम्बे मातामंदिर, बजरंगगढ़ चौराहा, कथा स्थल आजादपार्क, मरुधर केसरी भवन, पुष्कर, रेलवे स्टेशन परिसर, अजमेर, रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर अजमेर, कंपोजिट हॉस्पिटल, सीआरपीएफ जी सी-1 गोल्फ कोर्स रोड, डिस्पेंसरी पुलिस लाइन, समर्थदान पत्रकार भवन(प्रेस क्लब) वैशाली नगर, गांधीभवन के बाहर मदारगेट, बादशाह बिल्डिंग के सामने, नयाबाजार, लौंगिया कम्युनिटी हॉल लौंगिया मौहल्ला, कम्युनिटी हॉल भक्तिधाम के पीछे रामदेवनगर कच्ची बस्ती माकड़वाली रोड, भगवानगंज सामुदायिक भवन यूआईटी कॉलोनी, प्रियांश पैलेस, पंचौली चौराहा, संत कंवर राम कॉलोनी गेट, फॉयसागर रोड, अजमेर, सोमेश्वर महादेव मंदिर आजाद नगर कोटड़ा, मीरा स्कूल कैलाशपुरी क्रिश्चियनगंज तथा शहीद भगतसिंह उद्यान, वैशाली नगर।
सहभागियों में हैं ये शामिलः–
दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर, श्री ब्रह्मा मंदिर ट्रस्ट, पुष्कर, रोबसन मेमोरियल केथैड्रल आगरा गेट अजमेर, दशमेश सत्संग गुरुद्वारा अलवरगेट अजमेर, धर्म प्रभावना समिति, जैन मंदिर छतरी योजना अजमेर, नगर पालिका पुष्कर, जिला पुलिस अजमेर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र एक, नोर्थ-वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज यूनियन, अजमेर, राज्य परिवहन मजदूर संघ अजमेर, अजमेर सिटीजन्स काउंसिल, जिला पत्रकार संघ, अजयमेरू प्रेस क्लब, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, भारत विकास परिषद, डॉ. हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास अजमेर, जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट, नयाबाजार व्यापारिक संघ, सर्राफा संघ नया बाजार, गांधी बाजार मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, मदार गेट व्यापारिक एसोसिएशन, लायंस क्लब अजमेर, लॉयन्स क्लब उमंग अजमेर, पृथ्वीराज फाउण्डेशन अजमेर, पृथ्वीराज नगर विकास समिति, भगवानगंज यूआईटी कॉलोनी विकास समिति, अजमेर, मेस व युवा क्लासेज वार्ड नम्बर तीन, पार्षद ज्ञान सारस्वत, पार्षद वार्ड एक लॉयन महेन्द्र जैन मित्तल, श्री तैलिक वैश्य समाज सभा, श्री श्याम प्रेम मण्डल, श्री सर्वेश्वर मित्र मण्डल, श्री शिवचरणदास खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट, मोहिनीदेवी राधेश्याम नारनोलिया अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट नया बाजार अजमेर, ज्ञान प्रकाश भटनागर चेरिटेबल ट्रस्ट तथा शहीद भगत सिंह उद्यान विकास समिति अजमेर।

शिविर में आपके लिए क्या?
निकलेगा ड्रा मिलेगा कूपनः-

निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर में नाम पंजीयन कराकर डायबिटीज जांच कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक कूपन दिया जाएगा। कूपन पर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखकर व्यक्ति को एक बॉक्स में डालना होगा। बॉक्स में एकत्रित कूपन में से शिविर समाप्ति पर ड्रा के जरिए तीन कूपन निकाले जाएंगे। कूपन पाने वाले व्यक्ति को मित्तल हॉस्पिटल एडं रिसर्च सेंटर की ओर से करीब 5000 रुपए का एक्जीक्यूटिव हेल्थ चेकअप निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। निःशुल्क हेल्थ चेकअप का लाभ कूपन पाने वाला व्यक्ति अगले एक पखवाड़े में कभी भी उठा सकेगा।
फिजीशियन, नेत्ररोग चिकित्सा विशेषज्ञ व डाइटीशियन से मिलेगी निःशुल्क परामर्श
शिविर में जांच के उपरांत डायबिटीज रोगी होने के लक्षण पाए जाने पर व्यक्ति को आगामी 2 अक्टूबर को मितल हॉस्पिटल अजमेर परिसर में प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक लगने वाले डायबिटीज रोग जांच एवं परामर्श शिविर में फिजीशियन, नेत्ररोग विशेषज्ञ व डाइटीशियन की निःशुल्क परामर्श मिलेगी। गी। चिकित्सक के परामर्श पर यदि अन्य जांचों की आवश्यकता हुई तो उन पर 25 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाएगी।
पत्रकार वार्ता में मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल ने सभी मीडिया कर्मियों का आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर सीईओ एस के जैन, वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी आदि अधिकारी उपस्थित थे।

एशिया का सबसे बड़ा सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल
टेकफेस्ट आयोजन की कोर टीम में अजमेर के ‘‘सार्थक’’ और ‘‘आदर्श’’

अजमेर, 21 सितम्बर। आईआईटी बॉम्बे की ओर से सालाना आयोजित किया जाने वाला टेकफेस्ट एशिया का सबसे बड़ा साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल है। आईआईटी बॉम्बे के इस 20 वें टेकफेस्ट प्रबंधन की कोर टीम में अजमेर के सार्थक मित्तल एवं आदर्श ईनाणी के शामिल होने से जहां अजमेर देशभर में आदर्श बनने जा रहा है वहीं दोनों युवा आईआईटीएन अजमेरवासियों के समक्ष अपनी सार्थकता प्रस्तुत कर रहे हैं।
यहां स्पष्ट कर दे कि अजमेर में इतने वृहद स्तर पर आयोजित होने वाला यह निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर सार्थक मित्तल के आग्रह और प्रयासों से सम्भव हुआ है। समूचे देश मंे मुम्बई के बाद अजमेर में हीं सर्वाधिक कैम्प लगाए जा रहे हैं।
सार्थक मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि आईआईटी बॉम्बे के टेकफेस्ट के दौरान सामाजिक पहल के आयोजनों में इस बार डायबिटीज को चुने जाने के पीछे देश में बढते डायबिटीज रोगियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखा गया है, विशेषतौर पर जबकि देश के युवाओं में डायबिटीज रोगी होने की दर तेजी से बढ़ रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस टेकफेस्ट को मेक इन इंडिया, सायन, सीईई सहित यूनेस्को तथा यूनिसेफ का भी संरक्षण (पेट्रोनेज) प्राप्त है जो कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा किसी भी गैर सरकारी संस्था को दी जाने वाली उच्चतम मान्यता है। देश के 2500 उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा विदेशों मंे स्थित करीब 500 तकनीकी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी अपने इनोवेटिव आयडियाज एवं टेक्नोलॉजी के साथ टेकफेस्ट में शामिल होते हैं। पूरे साल चलने वाले इस इवेंट में कॉम्पीटिशन, एक्जीविशन, लेक्चरर्स एवं वर्कशाप के साथ-साथ कई प्रकार के सामाजिक पहल से जुड़े कार्यक्रम होते हैं। सार्थक मित्तल ने बताया कि टेकफेस्ट का मुख्य आयोजन 16 से 18 दिसम्बर को आईआईटी मुम्बई में हेागा तथा इस वर्ष होने वाली कॉम्पीटिशन की कुल इनामी राशि 41.8 लाख है।

संतोष कुमार गुप्ता-प्रबंधक जनसम्पर्क /91160499809

error: Content is protected !!