अजमेर, 22 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के मुख्य अभियंता (वाणिज्य) श्री बी.एम. भामू ने एक आदेश जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्शन योजना आरंभ की गई है। समय-समय पर फील्ड अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा यह ध्यान में लाया गया है कि वर्तमान में गैर आबादी क्षेत्र में स्थित आवासों में विद्युत कनेक्शन के लिए कोई योजना नहीं हैं, जबकि इन क्षेत्रों मंे लगभग 4-5 लाख से अधिक आवास खेतों में एवं छितरायी हुई ढाणियों में स्थित हैं। ऐसे आवासों में कनेक्शन देने हेतु ग्रामीण नागरिकों की लगातार मांग के चलते यह योजना आरम्भ की गई है।
मुख्य अभियंता ने बताया कि ग्रामीण गैर आबादी क्षेत्रा में खेतों एवं अविद्युतिकृत ढ़ाणियों में स्थित आवासों में घरेलू विद्युत कनेक्शन लेने के इच्छुक सभी रहवासी अपना आवेदन कनेक्शन हेतु पंजीकृत करा सकते है। प्रथम चरण में 19 सितंबर, 2016 से 31 अक्टूबर, 2016 तक कनेक्शन के इच्छुक ग्रामीण पंजीकरण करवा सकते है। इसके लिए 100 रूपए पंजीकरण राशि संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय में जमा करानी होगी। पंजीकरण से किसी प्रकार की वरीयता निर्धारित नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि पंजीकृत सभी आवेदनों का सर्वे कर 30 नवम्बर, 2016 तक लोड़ सेन्टर का निर्धारण किया जाएगा। लोड सेन्टर की स्वीकृति अधिशाषी अभियंता द्वारा जारी की जाएगी। जो आवेदक स्थापित 11 केवी तंत्रा से 650 मीटर के दायरे में स्थित होंगे, उन्हीं के आवेदन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थापित 11 केवी लाईन से 150 मीटर (2 स्पान सिंगल फेज) की सीमा में नया सिंगल फेज ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। लोड सेन्टर का निर्धारण करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एक सिंगल फेज ट्रांसफार्मर पर कम से कम चार या उससे अधिक आवेदकों को कनेक्शन दिए जा सके। साध्य आवेदन अनुरूप लोड सेन्टर पर 5 या 10 केवीए क्षमता के सिंगल फेज ट्रांसफार्मर स्थापित कर कनेक्शन दिए जाएगें। आवश्यकता होने पर ट्रांसफार्मर की वर्तमान क्षमता में वृद्धि की जा सकेगी। स्थापित एल.टी. लाईन का विस्तार कर इस योजना में कनेक्शन नहीं दिए जाएगें।
उन्होंने बताया कि 11 केवी ट्रांसफार्मर 150 मीटर तक स्थापित किए जाने की स्थिति में 10 हजार रूपए प्रति कनेक्शन मांग राशि ली जाएगी जिसमें आवेदन शुल्क, मीटर व अमानत राशि शामिल हैं। 150 मीटर से अधिक 500 मीटर तक 11 केवी लाइन स्थापित करने की स्थिति में 100 रूपए प्रति मीटर सर्वे मंे चिन्हित आवेदक ग्रुप से लिए जाएगें।
ट्रांसफार्मर पोल टाॅप के नजदीक लगाया जाएगा। ट्रांसफार्मर पर बाॅक्स स्थापित कर पोल पर ही एल.पी.आर. मीटर लगाकर कनेक्शन दिए जाएगें, जिससे मीटर रीडींग हेतु पोल पर चढनें की आवश्यकता नहीं रहेगी। पोल पर स्थापित मीटर से आर्मड सर्विस लाईन आवास तक उपभोक्ता द्वारा स्वयं के खर्चे पर स्थापित की जाएगी। सामान्यतः सर्विस लाईन 500 मीटर से अधिक नहीं होगी।
8 thoughts on “मुख्यमंत्री ग्रामीण घरेलू कनेक्शन योजना प्रारंभ”
Comments are closed.
क्या सर मेरे कुवे पे भी घरेलू लाइट केंक्सन मिल सकता है क्या जब की में कुवे पे थ्री फीज लाइट हे एक केंक्सन मिल सकता है क्या आप ने जो 10000 हजार का खर्च बताया है यदि मेरे कुवे पे सिंग्ल फेज लाइट लाग्सक्ति हे क्या
कम से कम चार ढाणी होनी जरूरी है क्या
Last date
हमारे घर से 400 मीटर पर बिजली कनेक्शन हैं क्या हमें भी मिल सकता है
Dimestik content. Nahi date
Hamare aage vale makan me conction he phir bhi Hume light nahi mil rahi he kya aap madad kar shakte he
me barmer ke shiv ke bvalai gav se hu mene 2009 or 2013 me file jma krvai thi uska koi proseg nhi huaa or meri bad ki file ko canetion mil gya q? mera bhi to 5 file ka smuh tha.
Yah Canetin kab tak hoge hamre sarve bhi ho gya hai aap jankari de plz..