मकान बनवाइये, सरकार देगी सब्सिडी

जिले के सभी शहरों म­ आमजन को मिलेगा आवास योजनाओं का लाभ- श्री गोयल
जिला कलक्टर ने की प्रधानमंत्रा आवास योजना एवं मुख्यमंत्रा जन आवास योजना की समीक्षा
नगर पालिका, नगर परिषद, एडीए एवं नगर निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश

गौरव गोयल
गौरव गोयल
अजमेर, 22 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिले की सभी नगर पालिकाओं, नगर परिषद, नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिरकण के अधिकारियों को निर्देश दिए हो कि आख्रथक रूप से कमजोर एवं कम आय वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्रा आवास योजना एवं मुख्यमंत्रा जन आवास योजना के तहत लाभान्वित करना सुनिश्चित कर­। इसके तहत विभिन्न माध्यमों से आवास बनवाकर जरूरतमंद लोगों को दिलवाए जाएं। दोनों योजनाएं केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हो। इनकी गंभीरता से क्रियान्विती की जाए। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्रा आवास योजना के तहत तो विभिन्न वर्गों म­ लाभाख्रथयों को एक लाख से 2.2 लाख रुपए तक की सब्सिडी भी मिलेगी।
जिला कलक्टर श्री गोयल ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार म­ प्रधानमंत्रा आवास योजना तथा मुख्यमंत्रा जनआवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्रा आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) एवं कम आय वर्ग(एलआईजी) के लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना की क्रेडिट लिक्ड सब्सिडी योजना के तहत ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी दोनों वर्गों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। यह सब्सिडी अधिकतम 2.2 लाख रूपए है। ईडब्ल्यूएस े तहत अधतिम 3 लाख रुपए सालाना पारीवारिक आय एवं एलआईजी े तहत 6 लाख रुपए सालाना पारीवार कि आय वालों को शामिल किया गया है। योजना म­ सरकारी और गैर सरकारी सभी क्षेत्रां के कर्मचारी, व्यापारी एवं अन्य वेतनभोगी लाभ प्राप्त करने के पात्रा होंगे। यह योजना बोक से लोन लेने वाले आवेदकों पर लागू है। इसका लाभ सिर्फ उन्ह° लोगों को मिलेगा जिन्होंने प्लॉट अपनी पत्नी के साथ साझा रूप म­ खरीदा है या नाम करवा रखा है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्रा आवास योजना के तहत स्लम रिडवलपम­ट योजना म­ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों के लिए मकान बनवाने या सुधार करने पर एक लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इसम­ कालबेलिया, गाडिय़ा लुहार एवं इसी तरह के अन्य घुमंतु जातियों व झुग्गिययों म­ रहने वालों को लाभान्वित यि जा सकता है। इसी तरह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप के तहत प्राइवेट डवलपर द्वारा मकान बनाकर दिए जाने पर लाभार्थी को डेढ़ लाख तथा लाभार्थी लोड ंकस्ट्रक्शन योजना के तहत भी डेढ़ लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी।
जिला कलक्टर ने जिले की सभी नगर पालिका, नगर परिषद, निगम व एडीए के अधकिरियों को निर्देश दिए कि इन दोनों योजनाओं के तहत आवेदकों एवं जरूरतमंदों को मकान बनवाने का कार्य प्राथमिकता से कर­। सभी को आवास मिलने चाहिए। जिन स्थानीय निकायों ने अभी तक योजना नह° बनवाई है, वहां शीघ्र इस संबंध म­ कार्यवाही शुरू की जाए। राजस्थान आवास-विकास इन्फास्ट्रक्चर लिमिटेड से समन्वय स्थापित कर यह कार्यवाही की जाए। बैठक म­ अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चौहान, नगर निगम के सीईओ श्री प्रियव्रत पांण्डया, उपायुक्त ज्योति ककवानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

1 thought on “मकान बनवाइये, सरकार देगी सब्सिडी”

  1. मुझे अपना घर बनाना हैं कुछ मदद होगी मेरा नः9990683312 Shyam Kumar

Comments are closed.

error: Content is protected !!