ब्यावर शहर में फोगिंग 26 सितम्बर से

beawar-samacharब्यावर, 23 सितम्बर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य 26 सितम्बर से किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त पदमसिंह चौधरी के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 26 से 29 सितम्बर 2016 तक भगत चौराहा से छावनी, छावनी से नरसिंहपुरा, अजमेर रोड़ से देलवाड़ा रोड़, मसूदा रोड़, प्रभूजी की बगिया से उत्सव वाटिका, भगत चौराहा तक के क्षेत्रा में आने वाले गली-मौहल्लों में फोगिंग का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों को भी सफाई क्षेत्रा के अनुसार विभक्त कर फोगिंग का कार्य किया जाएगा। फोगिंग कार्य में कर्मचारी चेतन बोयत, सुनील, सरवण, राजकमल, सुखलाल, अमित, नवलचन्द, कालूराज बारेसा, जंवरी बारेसा, दुलीचन्द सांगेला, संतोष घावरी, गंगाराम चावरिया, अशोक जॉय, मुकेश डुलगच, लक्ष्मण तेजी, ओम पंवार, विनोद सांगेला, ओमप्रकाश तेजी, पुखराज परिहार एवं रोबिन धारू आदि सहयोग करेंगे।–00–
जिला विधिक सेवा के अन्तर्गत उपखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित
ब्यावर, 23 सितम्बर। जिला विधिक सेवा 2016 के कार्यक्रम के तहत राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 22 व 23 सितम्बर को उपखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य नारायण सिंह पंवार ने बताया कि जिला विधिक सेवा के कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में निबन्ध लेखन में 19 विद्यालयों से 61 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई जिसमें प्रथम बालमंदिर की तपस्या शर्मा, द्वितीय पटेल विद्यालय के परविन्दर सिंह एवं तृतीय संयुक्त रूप से झाक की नफीसा बानो व बालमंदिर की मीना शर्मा रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम फतेहपुरिया दौयम की भगवती रेणु, द्वितीय संयुक्त रूप से बालमंदिर की दीक्षा छतानी व पटेल विद्यालय के पंकज शर्मा रहे, तृतीय स्थान पर योगेश सिंह अशोकनगर व अनिता कुमारी राजियावास रहें। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम दिव्या खारोल छावनी, द्वितीय दिलीपसिंह पटेल विद्यालय एवं तृतीय दिव्या सिंह बालमंदिर से रही। विपक्ष में प्रथम विमल कीर्ति, द्वितीय मोहम्मद एजाज व ग्यारसी एवं तृतीय हर्षा रही।
कार्यक्रम प्रभारी प्रीति श्रीमाली व श्रीकिशन वैष्णव ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 3 से 7 अक्टूबर के बीच जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के तहत लम्बीकूद, ऊंचीकूद, कबड्डी व बालीबॉल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाक, 200 मीटर दौड़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अशोकनगर तथा शतरंज में गिरीश प्रजापत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। –00–
महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना
के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य
ब्यावर, 23 सितम्बर। पंचायत समिति जवाजा की समस्त ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 की प्रथम छः माह के लिए सामाजिक अंकेक्षण का कार्य जारी है, जिसके तहत 23 सितम्बर 2016 को 7 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य हुआ। इसी क्रम में 30 सितम्बर को भी 7 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत 1 अक्टूबर से 2015 से 31 मार्च 2016 की अवधि तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाना है, जिसके तहत 23 सितम्बर को जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रावतमाल, कोटड़ा, मालातों की बेर, नरबदखेड़ा, सरमालिया, बड़ाखेड़ा व सुहावा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया। इसी क्रम में कार्यक्रमानुसार 30 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत देवाता, टॉडगढ़, अतीतमण्ड, आसन, ब्यावरखास, मेड़िया व तारागढ़ में ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में समस्त ग्राम सेवक, पदेन सचिव कनिष्ठ लिपिकों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सामाजिक व अंकेक्षण का कार्य गत 2 सितम्बर 2016 से जारी है।–00–
भामाशाह योजनाः समस्या समाधान शिविर
ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा के अटल सेवा केंद्र पर शिविर आयोजित
ब्यावर, 23 सितम्बर। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ का लाभार्थी को सीधा हस्तान्तरण, प्रचार-प्रसार, जागरूकता एवं विभागीय योजनाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए उपखण्ड ब्यावर व टॉडगढ़ की पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों पर समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है, जिसके तहत 23 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र बड़ाखेड़ा पर समस्या समाधान शिविर का आयोजित हुआ जो 24 सितम्बर को भी जारी रहेगा।
उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता के अनुसार भामाशाह प्लेटफॉर्म से जुड़ी विभागीय योजनाओं से संबंधित समस्याओं व शंका समाधान के लिए समस्या समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है। इन शिविरों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, बीपीएल तथा सामाजिक सुरक्षा योजना की पात्राता, पीओएस मशीन व माइक्रो एटीएम से नकद व गैर नकद लाभ हस्तान्तरण से संबंधित आमजन की समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण करते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा।
ब्यावर में शिविर 27 व 28 सितम्बर को
उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता के अनुसार भामाशाह प्लेटफॉर्म से जुड़ी विभागीय योजनाआें से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए नगरपरिषद ब्यावर में 2 दिवसीय शिविर 27 सितम्बर 2016 से आयोजित होगा। शिविर में सामान्य जन की समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण कर राहत दी जाएगी। –00–
विद्यार्थियों को गणवेश वितरित
ब्यावर, 23 सितम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में आर्थिक दृष्टि से कमजोर विद्यार्थियों को भामाशाह द्वारा गणवेश वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
प्रधानाचार्य पूनमचन्द वर्मा ने बताया कि ग्राम बराखन के भामाशाह शान्तिलाल जैन ने विद्यालय के आर्थिक दृष्टि से कमजोर 25 विद्यार्थियों को गणवेश का वितरण किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने भामाशाह श्री जैन का स्वागत व अभिनन्दन भी किया। इस अवसर पर व्याख्याता मानसिंह, लक्ष्मणसिंह, भगवानसिंह, महेन्द्रपाल सिंह, राधेश्याम, बाबूसिंह आदि मौजूद थे। –00–

error: Content is protected !!