अजमेर। 22 सितम्बर, 2016। गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज की अमृतमयी वाणी में दिनांक 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आजाद पार्क में दोपहर 2 बजे से सायं 6ः30 बजे तक आयोजित होगी। कथा के मुख्य यजमान एवं आयोजक कालीचरणदास खण्डेलवाल ने बताया कि इस अवसर पर 24 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे आजाद पार्क में ही नव निर्मित गऊमाता मंदिर से गऊमाता पूजन करके कलष एवं पोथी जी की यात्रा पंडाल में व्यास पीठ तक जायेगी। जहां गौवत्स राधा-कृष्णजी महाराज की समधुर अमृतमय वाणी में मंगलाचरण से श्रीमद्भागवत कथा आरम्भ होगी जो 30 सितम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 6.30 बजे तक अनवरत चलेगी।
उमेष गर्ग ने बताया कि आज प्रातः भागवत कथा में परमात्मा की सेवा में तल्लीन कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक भी ली गई सभी कार्यकर्ताओं को दी गई अलग सेवाओं की समीक्षा कर विभाजन किया गया है। कथा के लिए भव्य वाटर पू्रफ पंडाल बनाया गया है जिसमे गर्मी से राहत प्रदान करने हेतु पंखे एवं कूलरो की व्यवस्था की गई है। कथा स्थल पर गऊमाता मन्दिर का निर्माण किया गया है जहां गौभक्त प्रतिदिन गऊमाता का पूजन, परिक्रमा कर समस्त ब्राह्माण की परिक्रमा का फल प्राप्त कर सकेंगे। कथा स्थल पर राधा किशन जी महाराज, गायत्री परिवार पथमेडा गौतीर्थ धाम एवं बाबा रामदेव जी का साहित्य उपलब्ध रहेगा। दिनांक 25 सितम्बर को मित्तल अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क जांच शिविर कथा स्थल पर लगाया जायेगा। साथ ही कथा स्थल पर दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक कालेडा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। जहां परामर्श के साथ दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। कथा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक संन्यास आश्रम महावीर सर्किल से प्रभात फेरी राधा-कृष्णजी महाराज एवं षिवज्योतिषानन्दजी महाराज के सानिध्य में शहर के विभिन्न मार्गों में संचालित होगी। आज व्यवस्था संबंधी बैठक में कालीचरण दास खण्डेलवाल, नरेन्द्र कुमार खण्डेलवाल, ओमप्रकाश मंगल, किशनचंद बंसल, सत्यनारायण भंसाली, श्रीमती भारती श्रीवास्तव, पवन मिश्रा, शशीकान्त शर्मा, अलका गौड़, शशी प्रकार इन्दोरिया, लेखराज सिंह, सुरेश शर्मा, विनीत कृष्ण पारीक आदि उपस्थित
उमेश गर्ग
9829793705