अजमेर/ दौराई/ 23 सितम्बर / मसुदा ब्लॉक के वार्डपंचो के ब्लॉक अध्यक्ष मेवा काठात ने बताया कि संगठन के जिलाध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली के निर्देशानुसार आज पंचायतीराज जन प्रतिनिधि उपसरपंच एंव वार्डपंच सुबहा 11.00 बजे पंचायत समिति मसुदा के सभागार मे ब्लॉक कार्यकारणी के सदस्यो ने जरिये विकास अधिकारी तारा चन्द को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि इससे पूर्व पीसांगन, श्रीनगर के ब्लाक अध्यक्ष ज्ञापन सौंप चुके है। ज्ञापन मानदेय और वित्तीय अधिकारो कि मांगो को लेकर दिया गया। गौरतबल है की वर्तमान में उपसरपंचो एंव वार्डपंचो को न तो कोई वित्तीय अधिकार है न ही कोई मानदेय मिलता है और न ही कोई हस्ताक्षर पावर है। इनके पास कोई अधिकार न होने के कारण वो अपने क्षेत्र की छोटी मोटी जरुरतो और समस्याओ को भी हल नही करवा पा रहे जिससे जनता में उनका विश्वास खोता जा रहा हे। इन सभी मांगो को लेकर सभी जनप्रतिनिधियो से संपर्क किया गया और सभी से अपील कि जा गई थी कि शुक्रवार 23 सितम्बर को पंचायत समिति मसुदा के पास अधिक से अधिक संख्या भाग लेकर अपने हित एंव अधिकारो कि लडाई मे शामिल हो। सुचना मिलने के बाद सभी वार्डपंच पंचायत समिति मसुदा के सभागार मे जमा हो गये। ज्ञापन सभी के संयुक्त नेतृत्व मे सौपा गया। इस अवसर पर कार्यकारणी के कई पदाधिकारी एंव वार्डपंच मौजूद थे । ब्लॉक अध्यक्ष ने बैठक मे उपस्थित सभी वार्डपंचो का आभार व्यक्त किया और उनकी समस्याऐ भी सूनी अगली रूप रेखा बनाई।
