बिजली दरों में औसतन 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी का विरोध

विजय जैन
विजय जैन
अजमेर 23 सितम्बर। शहर जिला कांग्रेस ने बिजली दरों में औसतन 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी का विरोध करते हुऐ इसे गरीब जनाता के साथ सरकार को धोका बताया है। कांग्रेस बिजली की बढ़ी हुई दरों अनावष्यक बताते हुऐ इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है। साथ ही यह चेतावनी दी है की यदी बिजली की बढ़ी हुई कीमतें वापस नहीं ली गई तो कांग्रेस जन आंदोलन करेगी।
संगठन के अध्यक्ष विजय जैन ने बताया की बिजली कम्पनियों विद्युत नियामक आयोग के सामने गलत एवं फर्जी आंकड़े प्रस्तुत कर ऐसा जन विरोधी आदेष पारित करवा लिया है जिससे प्रति यूनिट 95 पैसे तक बढ़ाए हैं इसके अलावा सभी श्रेणियों का स्थायी शुल्क भी 30 रु. प्रति माह बढ़ाया गया है घरेलू बिजली दर 75 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ी है। उन्होने कहा कि बिजली कम्पनियों के कथित घाटे को कम करने के लिए बढ़ी हुई दरों से 1600 करोड़ की राजस्व बढ़ोतरी होगी। कांग्रेस ने दावा किया की बढ़ी हुई बिजली की दरों से घरेलू और कॉमर्शियल श्रेणी के उपभोक्ताओं पर अधिक भार पड़ेगा। इस लिये बढ़ी हुई कीमतें किसी सूरत में बर्दाष्त नहीं की जाऐंगी।
जैन ने आरोप लगाया कि सरकार के नुमाइंदों और बिजली कम्पनियों ने मिली भगत करके बिजली दरों में औसतन 12 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी है जिससे घरेलू, अघरेलू और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर 11-12 प्रतिशत तक बढ़ी हुई दरों का भार पड़ेगा और कृषि उपभोक्ताओं पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त भार पड़ेगा। कांग्रेस जनता के इस आर्थिक शोषण को कतई बर्दाष्त नहीं करेगी। उन्होने चेतावनी भरे लहजे मे कहा की सरकार और बिजली कम्पनिया तत्काल अपने इस जन विरोधी फैसले को वापस ले अन्यथा जन आदोलन के लिये तैयार रहे। कांग्रेस इस मुद्दे पर जनता को साथ लेकर एक बड़ा आंदोल करेगी।

error: Content is protected !!