शहर भाजपा 25 सितम्बर को जनसंघ के संस्थापक और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 100 वीं जयंती के अवसर पर जवाहर रंगमंच पर कार्यक्रम आयोजित करेगी।
इस संदर्भ में आज संगठन के पदाधिकारी , सभी 6 मंडल अध्यक्ष, मोर्चे एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षो ने कार्यक्रम हेतु सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी है कार्यक्रम में बूथ अध्यक्षो की सहभागिता तय कर दी गई है एवं सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की विधिवत सूचना देना प्रारम्भ कर दिया गया है। कार्यक्रम हेतु सभा स्थल एवं मंच आदि की व्यवस्था का दायित्व विभिन्न कार्यकर्ताओ को दे दिया गया है। कल इसी क्रम में सभी मंडल अध्यक्ष अपने अपने मंडल पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ से संपर्क कर कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोपहर 1 बजे केरल के केलिकट में दिए जाने वाले भाषण का सीधा प्रसारण जवाहर रंग मंच पर कार्यकर्ताओं को दिखाया जाएगा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के महत्त्वपूर्ण एवं प्रेरणास्पद पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा।
अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी, अजमेर
