दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर रविवार को कार्यक्रम

Deen-Dayal-Upadhyayअजमेर 24 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के मूल दर्षन एकात्म मानववाद के प्रणेता तथा जनसंध के संस्थापक सदस्य पण्डित दीनदयाल जी उपाध्याय के कल 25 सितम्बर रविवार को जन्म शताब्दी वर्ष पर पार्टी के केन्द्र व राज्य नेतृत्व की योजनानुसार भाजपा शहर जिला अजमेर द्वारा दोपहर 1.00 बजे स्थानीय जवाहर रंगमंच पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर वही पर केरल के कालीकट से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दीनदयाल जी के जीवन पर दिए जाने वाले उद्बोधन को सीधा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जाएगा ।
भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद व पूर्व मंत्री प्रो.सावरलाल जाट, षिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल,पूर्व मंत्री श्रीकिषन सोनगरा,पूर्व सांसद रासासिंह रावत,पूर्व विधायक हरीष झामनानी,,महापौर धर्मेन्द्र गहलोत,एडीए अध्यक्ष षिवषंकर हेड़ा,पूर्व अध्यक्ष धर्मेष जैन सहित वरिष्ठ नेता दीनदयाल जी के जीवन व एकात्म मानववाद पर उद्बोधन देगेें।
भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि दीनदयाल जी के जन्म शताब्दी वर्ष में वर्ष पर्यन्त बूथ ईकाइयों,मण्डलो,मोर्चो व प्रकोष्ठों द्वारा विभिन्न रचनात्मक व संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जिला स्तर पर पार्टी की पंचनिष्ठाओं में एकात्म मानववाद को समावेषी करते हुए होने वाले कार्यक्रम निर्बल के दीनदयाल के तहत पंचनिष्ठाओं 1.राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय एकात्मकता- में सामूहिक विषाल वन्देमातरम का कार्यक्रम जिला ईकाइ द्वारा, 2.लोकतन्त्र – में नव मतदाता सम्मेलन युवा मोर्चा द्वारा,3- शोषणमुक्त,समतायुक्त समाज की रचना- बालमिकी कोलोनियों में सामूहिक भोज, सामुहिक खेलकूद प्रतियागिताएं, 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयन्ती समरसता दिवस के रूप में मनाना अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा, साथ ही सभी मण्ड़लों द्वारा सरकार की योजनाओं के षिविर लगाना 4.- सर्वधर्म समभाव-सभी धर्मो का समादर व जम्मू कष्मीर की अखंडता पर सेमिनार- भाजपा अल्पसख्यक मोर्चा द्वारा 5. मूल्य आधारित राजनीती – एकात्म मानववाद दर्षन पर भाजपा जिला द्वारा संगोष्ठी का आयोजन।
उक्त निर्णय जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव की अध्यक्षता में आयोजित जिला व मण्डल अध्यक्षों की मिटिंग में लिया गया।
यादव ने बताया कि दीनदयाल जन्म शताब्दी के सभी कार्यक्रमों को लेकर सम्पूर्ण पार्टीजन उत्साहित हैं। 25 सितम्बर का जवाहर रंगमंच पर होने वाला कार्यक्रम सारगभर्र््िात व एतिहासिक होगा व इसमें सभी कार्यकर्त्ता भाग ले सकेंगे।

error: Content is protected !!