शहीद के घर पहुंचे संसदीय सचिव सुरेश रावत

img-20160925-wa0027जवाजा / उरी हमले शहीद हुए जवाजा के निकट भीम तहसील के राजवा गांव निवासी
शहीद निम्बसिंह रावत के घर रविवार को संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक
सुरेशसिंह रावत पहुंचे। उन्होने शहीद रावत की तस्वीर पर फुल माला चढाकर
पुष्पांजलि अर्पित और शहीद के परिजनों की कुशलक्षेम पूछते हुए शौकसंतृप्त
परिजनों को ढाढस बंधाया। शहीद रावत की शहादत पर पूरे देश को गर्व होने की
बात कहते हुए ग्रामीणों को शहीद निम्बसिंह पर गर्व करने की बात कहीं।
वहीं शहीद के घर के बाहर गांव की हथाई पर शहीद की बैठक चल रही थी, जहां
राजवा गांव के ग्रामीणों ने गांव में मोबाईल नेटवर्क उपलब्ध नही होने की
शिकायत की तो संसदीय सचिव रावत ने तत्काल विभागीय अधिकारियों से बातचीत
कर जल्द ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होने शहीद परिवार
को राज्य सरकार से हर संभव मदद दिलवाने की बात कहीं। संसदीय सचिव रावत के
साथ रावत सेना संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत, रावत सेना के अजमेर जिला
अध्यक्ष राजकमलसिंह रावत, प्रदेश विधि संयोजक जितेन्द्रसिंह पंवार,
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमसिंह जवाजा, युवा नेता कुशालसिंह देवाता सहित
अजमेर, राजसमंद और भीलवाडा जिले के कई भाजपा नेता भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!