सेहत के लिए जागा हमारा अजमेर

21,000 ने भरे संकल्प पत्र, 9 हजार से ज्यादा ने कराई ब्लड शुगर जांच
अजमेर व पुष्करवासियों ने आयोजन को सराहा,
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा ‘अजमेर’ दर्ज
आयोजकों ने शहरवासियों का कहा ‘शुक्रिया’

timephoto_20160925_080534img-20160925-wa0061अजमेर, 25 सितम्बर। सेहत के लिए आखिर हमारा अजमेर जागा। रविवार को अजमेर व पुष्कर मंे मंदिर, मस्जिद (दरगाह), गुरुद्वारा, गिरजाघर, माता मंदिर, जैन स्थानक, कथा स्थल हर जगह 16 साल से लेकर 86 साल तक के लोगों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संकल्प पत्र भरा। रेलवे स्टेषन हो या बस स्टेण्ड, कच्ची बस्ती हो या पॉष कॉलोनी, बाजार हो या चौराहा, पुलिस लाइन हो या केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की छावनी, बाग-बगीचा हो या स्कूल प्रांगण हर ओर नवयुवक-युवतियां, बुजुर्ग दम्पति निःषुल्क डायबिटीज जांच षिविरों में पहुंच कर डायबिटीज की जांच कराते नजर आए। सुबह 9 बजे से शुरू हुए षिविर मंे शाम 5 बजे तक 21 हजार लोगों ने सेहत के प्रति जागरूक रहने की प्रतिज्ञा की और करीब 9 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना ब्लड शुगर लेवल जंचवाया। लोगों ने इस आयोजन की मुक्त कण्ठ से प्रषंसा की और आयोजकों की व्यवस्थाओं को सराहा। वहीं आयोजकों ने अजमेर व पुष्करवासियों का आयोजन की सफलता के लिए शुक्रिया कहा।
जानकारी के अनुसार अजमेर व पुष्कर में निःषुल्क डायबिटीज जांच षिविर का आयोजन आईआईटी बॉम्बे के टेकफेस्ट 2016 के अन्तर्गत होने वाले सामाजिक पहल के एक कार्यक्रम का हिस्सा था जिसे ‘क्योर्ड’ नाम दिया गया था। क्योर्ड का मतलब है ‘क्या आप डायबिटीज से बच सकते हैं’ ? अजमेर व पुष्कर में मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर ने विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी संस्थाओं व संगठनों के सहयोग और सहभागिता से वृहद स्तर पर और उत्सव (इवेंटफुल) के रूप मंे इसे आयोजित किया। अजमेरवासियों में डायबिटीज के प्रति जागरुकता बढ़े और देष के महानगरों के साथ अजमेर का नाम भी इस इवेंट के जरिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो जाए इस विचार से अजमेरवासियों ने भी आयोजन के प्रति जबदस्त उत्साह दिखाया।
मित्तल हॉस्पिटल के वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी ने बताया कि अजमेर में निःषुल्क डायबिटीज जांच का लक्ष्य करीब 5 हजार रखा गया था। निर्धारित लक्ष्य को देखते हुए लगभग दोगुना लोगों ने यानी 9 हजार से ज्यादा लोगों ने एक ही दिन में डायबिटीज की जांच कराई। वहीं करीब 21 हजार लोगों ने सेहत के प्रति जागरूक बने रहने का संकल्प पत्र भरा। सोमानी ने बताया कि यह आकंड़ा अभी अंतिम नहीं है। संकल्प पत्रों का संग्रहण एवं डायबिटीज जांच रिपोर्ट का अध्ययन अभी जारी है।

सेहत के प्रति जागरुकता का स्मार्ट कदम-
मित्तल हॉस्पिटल के निदेषक सुनील मित्तल, डॉ. दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल ने आयोजन की सफलता पर अजमेर व पुष्करवासियों का धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की ओर कदम बढ़ा रहे अजमेरवासियों का स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता दर्षाने का यह स्मार्ट कदम है। उन्होंने कहा कि 21 हजार से अधिक लोगों ने जिस तरह डायबिटीज से बचने का संकल्प लिया यह बहुत ही खुषी की बात है। यदि व्यक्ति स्वयं स्वस्थ रहेगा तो ही वो अपने परिवार, समाज व देष की सेवा कर सकता है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम करने, फाइबर युक्त भोजन करने, वजन कम करने व तनाव मुक्त रहने से न केवल डायबिटीज से बच सकते हैं बल्कि कई अन्य बीमारियों से भी बचाव संभव है। निदेषक मनोज मित्तल ने कहा कि मित्तल परिवार आगे भी पीड़ित मानव सेवा को लेकर सामाजिक दायित्व निर्वहन मंे सदैव अग्रणी रहने का प्रयत्न करेगा।
आयोजक आईआईटी बॉम्बे के टेकफेस्ट मैनेजर सार्थक मित्तल ने सेहत के प्रति जागरूकता दिखाने के अजमेरवासियों के संकल्प को सराहा और उनका आभार व्यक्त किया। सार्थक मित्तल ने कहा कि अजमेर व पुष्करवासियों का उत्साह अपने आप में नया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड व लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड बनाने वाला है। उन्होंने कहा कि पेन इंडिया के एक लाख के लक्ष्य के दृष्टिगत अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं उससे निष्चित रूप से कहा कि जा सकता है कि बहुत ही बड़े अंतर के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड नया बनने वाला है।
पहली बार कराई जांच शुगर लेवल 629 निकला–
इससे पूर्व मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर की टीमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन, वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी के नेतृत्व में आज सुबह साढ़े सात बजे षिविर स्थलों पर पहुंच गई थी। ठीक 9 बजे षिविर प्रारम्भ हो गया। आरम्भ में ही षिविर स्थलों पर भारी भीड़ दिखाई दी जिससे लोगों का डायबिटीज जांच के प्रति उत्साह नजर आया। मित्तल हॉस्पिटल के प्रबन्धक जनसम्पर्क सन्तोष गुप्ता ने बताया कि षिविर स्थलों पर पहुंचने वाले बहुत से लोग ऐसे थे जिन्हांेने पहली बार ही अपना ब्लड शुगर लेवल जांच कराया और वे डायबिटीज रोगी पहचाने गए। एक षिविर स्थल पर महिला रोगी ऐसी भी मिली जिनका ब्लड शुगर लेवल 629 था और उन्हें पता ही नहीं कि वे डायबिटीज की जकड़ मंे बहुत गंभीरता से आ चुकी है। षिविर स्थलों पर लोगों ने खाली पेट, नाष्ता करने के बाद और रेंडम सभी तरह से ब्लड शुगर लेवल की जांच कराई।
षिक्षा राज्य मंत्री देवनानी व महापौर ने कराई डायबिटीज जांच-
संतकंवर राम कॉलोनी स्थित षिविर स्थल पर षिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने डायबिटीज की जांच कराई । देवनानी व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने प्रियांष पैलेस पंचोली चौराहे पर ड्रा भी निकाला। इस अवसर पर वार्ड पार्षद ज्ञान सारास्वत, भाजपा नेता तुलसी सोनी उपस्थित थे। सूफी संत ख्वाजा मोईनुददीन हसन चिष्ती र.ह की दरगाह स्थित महफिल खाने में नाजिम एवं दौसा कलेक्टर अषफाक हुसैन ने सपत्नीक षिविर का षुभारंभ किया। दरगाह के सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल ने षिविर स्थल का निरीक्षण किया।

दरगाह में खुला 786 वें नंबर का कूपन-
षिविर समापन के अवसर पर खादिम मुकद्दस मोईनी ने जैसे ही पहला कूपन निकाला यह संयोग ही रहा कि वह कूपन नंबर 786 था। मोहम्मद शफी नामक व्यक्ति के नाम यह कूपन खुला जिसे लेकर दरगाह शरीफ में चर्चा फैल गई। इस अवसर पर खादिम एस एफ हसन चिष्ती, महमूद खान, सहित अनेक लोग मौजूद थे।

75 लोगों का होगा निःषुल्क एक्जीक्यूटिव हैल्थ चैक अप—
गौरतलब है कि मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर ने अजमेर व पुष्कर सहित 25 स्थानों पर यह षिविर आयोजित करते हुए प्रत्येक जगह लक्की ड्रा के जरिये 3 लाभार्थियों को 5000 रुपये कीमत वाला एक्जीक्यूटिव हैल्थ चैक-अप पैकेज निःषुल्क उपलब्ध कराया था जिसके जरिये 75 लाभार्थी अगले एक पखवाड़े में मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में यह लाभ पा सकता है। इसके अतिरिक्त षिविर के दौरान डायबिटीज पाये जाने वाले रोगी को 2 अक्टूबर को मित्तल हॉस्पिटल में आयोजित निःषुल्क परामर्ष षिविर में फिजीषियन, नेत्र रोग विषेषज्ञ व डायटिषियन की परामर्ष भी निःषुल्क उपलब्ध कराई जानी है। यह षिविर प्रातः 10 से 1 बजे तक आयोजित होगा। षिविर में पंजीकृत डायबिटीज रोगियों को चिकित्सक की परामर्ष पर यदि अन्य आवष्यक जांचों पर 25 प्रतिषत की विषेष छूट भी दी जायेगी।

इन संस्थाओं व पदाधिकारियों का रहा सहयोग—
दरगाह कमेटी, दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, अंजूमन दरगाह के हाजी मुकद्दस मोइनी, फुरखान उस्मानी, श्री ब्रह्मा मंदिर पुष्कर से अरूण पाराषर, रोबसन मेमोरियल केथैड्रल आगरा गेट अजमेर से रेव्ह. फादर जे. के. शर्मा, दशमेश सत्संग गुरुद्वारा अलवरगेट से सरदार मंजीत सिंह, धर्म प्रभावना समिति, जैन मंदिर छतरी योजना अजमेर से सुनील जैन, प्रदीप पाटनी, मनोज जैन मोडासिया, नगर पालिका पुष्कर से पवन राजगुरू, राजेन्द्र बाकोलिया, जिला पुलिस अजमेर से कप्तान सिंह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र एक से सी बी सिंह, नोर्थ-वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाईज यूनियन अजमेर के मोहन चेलानी, राज्य परिवहन मजदूर संघ अजमेर महेन्द्र सिंह, भोलानाथ आचार्य, पूरण सिंह राठौड, अजमेर सिटीजन्स काउंसिल से डी एल त्रिपाठी, जिला पत्रकार संघ से मधुसुदन चौहान, अजयमेरू प्रेस क्लब से एस पी मित्तल, प्रताप सनकत, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, अजमेर ब्रांच से भारत भूषण बंसल, भारत विकास परिषद से सुनील गोयल, डॉ. हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास अजमेर से मोहन लाल खण्डेलवाल, तुलसी सोनी, विकास पाराषर, दयाल राम सवासिया, शैलेन्द्र, भरतेष मंगल, श्याम बिहारी शर्मा, निरंजन शर्मा, जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट से राजेष टण्डन, संदीप शर्मा, विजय शर्मा, नयाबाजार व्यापारिक संघ से कमल किषोर बंसल, संजय गर्ग, सर्राफा संघ नया बाजार से विकास लालवानी, पारस लालवानी, गांधी बाजार मर्चेन्ट्स एसोसिएशन से लक्ष्मण टेकवानी, विजय टेकवानी, चिमनदासजी, मदार गेट व्यापारिक एसोसिएशन से गोपाल गोयल, लायंस क्लब अजमेर से संजय शर्मा, आर पी शर्मा, लॉयन्स क्लब उमंग अजमेर से राजेन्द्र गांधी, पृथ्वीराज फाउण्डेशन से दीपक शर्मा, लोक कला संस्थान से संजय सेठी, पृथ्वीराज नगर विकास समिति, भगवानगंज यूआईटी कॉलोनी विकास समिति से विजय कुमार गोयर, भरतेष मंगल, सुनील झामनानी , प्रियांष पैलेस पंचोली चौराहा अजमेर पर वार्ड नंबर तीन पार्षद ज्ञान सारस्वत के नेतृत्व में मेस व युवा क्लासेज से हर्ष सिंह, सुमित गोयल, सत्यनारायण, कुलदीप गौड़ पार्षद वार्ड एक लॉयन महेन्द्र जैन मित्तल, श्री तैलिक वैश्य समाज सभा के कैलाष झालीवाल, श्री श्याम प्रेम मण्डल के देवष गुप्ता, श्री सर्वेश्वर मित्र मण्डल से सुरेष अग्रवाल, श्री शिवचरणदास खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट से गौरव खण्डेलवाल, व कालीचरण दास खण्डेलवाल, मोहिनीदेवी राधेश्याम नारनोलिया अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट नया बाजार के दिनेष गर्ग, ज्ञान प्रकाश भटनागर चेरिटेबल ट्रस्ट से अनंत भटनागर तथा शहीद भगत सिंह उद्यान विकास समिति से अष्विनी गुलाटी इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ बड़ौदा से मनीष प्रजापति, तथा देवेन्द्र साहू आदि शामिल हैं।

इन गणमान्यों ने निकाले लक्की ड्रा –
मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च संेटर –
महफिलखाना, दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर – हाजी मुकद्दस मोइनी, एस एफ हसन चिष्ती व महमूद खान।
श्रीब्रह्मा मंदिर परिसर, पुष्कर- महंत सोमपुरी जी,
रोबसन मेमोरियल केथैड्रल, आगरा गेट अजमेर – राजस्थान अल्प संख्यक आयोग की सदस्य लिलीयन ग्रेस
दशमेश सत्संग गुरुद्वारा अलवरगेट अजमेर
जैन मंदिर छतरी योजना
तबीजी ब्यावर रोड
विजय स्मारक व जय अम्बे मातामंदिर, बजरंगगढ़ चौराहा,
कथा स्थल आजादपार्क
मरुधर केसरी भवन, पुष्कर- पालिका अध्यक्ष कमल पाठक
रेलवे स्टेशन परिसर, अजमेर
रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर अजमेर
कंपोजिट हॉस्पिटल, सीआरपीएफ जी सी-1 गोल्फ कोर्स रोड – सीएमओ डॉ. मेहता व सूबेदार सी बी सिंह
डिस्पेंसरी पुलिस लाइन –
समर्थदान पत्रकार भवन(प्रेस क्लब) वैशाली नगर – निदेषक ग्लोबल कॉलेज प्रभू थारानी व ज्योति थारानी
गांधी भवन के बाहर मदारगेट
बादशाह बिल्डिंग के सामने, नयाबाजार – ट्रेफिक इंस्पेक्टर तोलाराम राठौड़
लौंगिया कम्युनिटी हॉल लौंगिया मौहल्ला –
कम्युनिटी हॉल भक्तिधाम के पीछे रामदेवनगर, माकड़वाली रोड – विष्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख आनंद प्रकाष गोयल
भगवानगंज सामुदायिक भवन यूआईटी कॉलोनी –
प्रियांश पैलेस, पंचौली चौराहा
संत कंवर राम कॉलोनी गेट, फॉयसागर रोड,
सोमेश्वर महादेव मंदिर आजाद नगर कोटड़ा
मीरा स्कूल कैलाशपुरी क्रिश्चियनगंज
शहीद भगतसिंह उद्यान, वैशाली नगर

संतोष कुमार गुप्ता-प्रबंधक जनसम्पर्क /9116049809

error: Content is protected !!