बिजली दरो में वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

अनुज टंडन
अनुज टंडन
अजमेर 28 सितम्बर ।अजमेर राजस्थान सरकार द्वारा बिजली की दरों में वृद्धि के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रदर्शन में राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के सचिव अनुज टंडन के नेतृत्त्व में जिला कलेक्टर के कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेसियो ने जमकर नारे बाजी की एवं प्रदर्शन किया।
अजमेर लोकसभा युवा कांग्रेस के जिला महा सचिव अहमद हुसैन एवं सुरेश्वर शैली ने बताया कि राजस्थान सरकार आम जनता पर महंगाई का कहर ढा रही है। तथा झुठॆ वादे कर सत्ता हासिल की है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों का हर कदम पर विरोध करेंगी।

प्रदर्शन में युवा कांग्रेस दक्षिण विधान सभा अध्यक्ष लोकेश शर्मा ,अहमद हुसैन ,सुरेश्वर शैली, मनीष सैन, रुपेश कुमार , मनीष चौरसिया, महावीर शर्मा, महेंद्र गौरा, पार्षद कीर्ति हाडा, योगेश भारती, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविघालय छात्रसंघ अध्यक्ष हनीश मारोठिया, राजकीय कन्या महाविघालय छात्रसंघ की उपाध्यक्ष गौरांकी पाराशर, ईशवर सिंह सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे!

error: Content is protected !!