ब्यावर, 29 सितम्बर। राज्यसरकार के आदेशों के अनुसरण में 1 अक्टूबर 2016 से राजकीय चिकित्सालय का समय बदल जाएगा, यह बदली हुई व्यवस्था आगामी 31 मार्च 2017 तक प्रभावी रहेगी। यह जानकारी राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर के पीएमओ डॉ.एम.के.जैन ने चिकित्सालय तथा इससे सम्बद्ध सिटी डिस्पेन्सरी मेवाड़ी गेट व एडपोस्ट चांगगेट के समस्त चिकित्साधिकारियों व स्टाफ के पालनार्थ ज़ारी कार्यालय आदेश में दी।
अमृतकौर चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. जैन ने बताया कि 1 अक्टूबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक के लिए राजकीय चिकित्सालय का समय प्रातकाल 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सायंकाल 4 से सायं 6 बजे तक रहेगा, रविवार एवं राजपत्रित अवकाश दिवस में चिकित्सालय समय प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक रहेगा। –00–
जल वितरण के समय में परिवर्तन
ब्यावर, 29 सितम्बर। शहरी जल योजना ब्यावर में जल वितरण के समय में आगामी शीत ऋतु के मद्देनजर 1 अक्टूबर 2016 से परिवर्तन किया जाएगा।
सहायक अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एस.के.माथुर के अनुसार उपभोक्ताओं द्वारा प्रातः काल 5.15 बजे सर्दी पड़ने एवं पानी भरने में असुविधा होने की जानकारी देते हुए प्रातः जल वितरण के समय में बदलाव की मांग की गई थी, जिसके मद्देनजर सर्दियों में 1 अक्टूबर 2016 से प्रातः 5.15 बजे के स्थान पर प्रातः 6.00 बजे जल वितरण किया जाएगा। उक्त व्यवस्था 31 मार्च 2017 तक प्रभावी रहेगी।–00–
महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना
के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य
ब्यावर, 29 सितम्बर। पंचायत समिति जवाजा की समस्त ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 की प्रथम छः माह के लिए सामाजिक अंकेक्षण का कार्य जारी है, जिसके तहत 30 सितम्बर को 7 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत 1 अक्टूबर से 2015 से 31 मार्च 2016 की अवधि तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाना है, जिसके तहत 30 सितम्बर 2016 को ग्राम पंचायत देवाता, टॉडगढ़, अतीतमण्ड, आसन, ब्यावरखास, मेड़िया व तारागढ़ में ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में समस्त ग्राम सेवक, पदेन सचिव कनिष्ठ लिपिकों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सामाजिक व अंकेक्षण का कार्य गत 2 सितम्बर 2016 से जारी है। –00–
मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों से
बचाव व रोकथाम के लिए ब्यावर शहर में फोगिंग
ब्यावर, 29 सितम्बर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है।
नगरपरिषद आयुक्त पदमसिंह चौधरी के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जा रहा है। फोगिंग कार्य में कर्मचारी चेतन बोयत, सुनील, सरवण, राजकमल, सुखलाल, अमित, नवलचन्द, कालूराज बारेसा, जंवरी बारेसा, दुलीचन्द सांगेला, संतोष घावरी, गंगाराम चावरिया, अशोक जॉय, मुकेश डुलगच, लक्ष्मण तेजी, ओम पंवार, विनोद सांगेला, ओमप्रकाश तेजी, पुखराज परिहार एवं रोबिन धारू आदि सहयोग कर रहे हैं।
यह है फोगिंग कार्यक्रम
आयुक्त श्री चौधरी के अनुसार 26 से 29 सितम्बर 2016 तक भगत चौराहा से छावनी, छावनी से नरसिंहपुरा, अजमेर रोड़ से देलवाड़ा रोड़, मसूदा रोड़, प्रभूजी की बगिया से उत्सव वाटिका, भगत चौराहा तक के क्षेत्रा में आने वाले गली-मौहल्लों में फोगिंग का कार्य किया गया। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों को भी सफाई क्षेत्रा के अनुसार विभक्त कर फोगिंग का कार्य किया जा रहा है जो निम्नानुसार है –
30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक – विक्रान्त होटल से बांके बिहारी की बगीची से मसूदा रोड़ नदी तक, गोपालजी मौहल्ला, सूरजपोल गेट, माधोपुरिया मौहल्ला, पांचबत्ती, फतेहपुरिया चौपड़, हलवाई गली, सरावगी मौहल्ला, अजमेरी गेट तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 2 में आने वाली गलियां।
3 अक्टूबर – तेजा चौक, बिचड़ली मौहल्ला, मेवाड़ीगेट, खटीकान, साईं का तकिया, बालाजी की खिड़की तक ( इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 3 में आने वाली गलियां।
5 से 6 अक्टूबर तक – तेजमल हलवाई की दुकान से चांगगेट होते हुए वेस्ट कॉटन प्रेस, भांभीयान मौहल्ला, गिब्सन हॉस्टल, नेहरू गेट, सम्पूर्ण मालियान मौहल्ला, छोटा बास, समता भवन मार्ग, खटिकान, शाहपुरा मौहल्ला, पिपलिया बाजार तक ( इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण क्षेत्रा संख्या 4 में आने वाली गलियां।
7 से 10 अक्टूबर तक – चांगगेट , लुहार बस्ती, विट्ठल बस्ती, जटिया कॉलोनी, गंगा मैया मार्ग, हरिजन कॉलोनी, शास़्त्रानगर, वर्द्ध्रमान कॉलेज मार्ग, सोमनाथ कॉलोनी, बोहरा कॉलोनी, सांखला कॉलोनी, सोलिवाल चौक, मुणौत नगर, फतेहनगर, रामनगर, ओमनगर, पारसी कॉलोनी, खन्ना कॉलोनी, साधों की गली तक ( इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 5 में आने वाली गलियां।
13 से 15 अक्टूबर तक- सेन्दड़ा रोड़ से सूर्यमहल होटल, राजमहल होटल से कुमावत कॉलोनी, फतेहपुरिया दौयम, जमालपुरा, विकास नगर, व्यास कॉलोनी, सोहन नगर, दयानगर, अमृत कॉलोनी, भार्गव कॉलोनी तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 6 में आने वाली गलियां।
17अक्टूबर – चांग गेट अन्दर से हरिजन बस्ती, गिरजाघर, कौठी चौक, कसाबान मौहल्ला, पिनारान मार्ग, छीपान छोटा बास, जन्नत कॉलोनी, नवाब साहब गली, डिग्गी मौहल्ला, जामा मस्जिद व ढोलियान गली, डिग्गी चुनपचान मौहल्ला, सरावगी मौहल्ला, चांद मेंमदी कुआ तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 7 में आने वाली गलियां।
18 अक्टूबर – चांग गेट बाहर से रेलवे स्टेशन, अमृतकौर चिकित्सालय, सांसी बस्ती, चम्पानगर, मिशन कम्पाउण्ड, विनोद होटल के पीछे, किशनगंज, एंथोनी नगर, नगरपरिषद कार्यालय तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 8 में आने वाली गलियां।
19 से 22 अक्टूबर तक – मेवाड़ी गेट बाहर, लोहार बस्ती, लोढ़ा पन्ना कॉलोनी, विनोद नगर, लोढ़ा कॉलोनी, लोकाशाह नगर, अमरी का बाड़िया, प्रताप कॉलोनी, सैदरिया, सेन्ट्रल जैल, कड़ीवाल कुम्हारान मौहल्ला, ब्रह्मानन्द मार्ग, बलाड़ रोड़, चौहान कॉलोनी, अन्नपूर्णा नगर, बिचला बासा, विजयनगर मार्ग से दादा बाड़ी, ईसाइयों का बाड़िया से लेकर मसूदा बाईपास, दाधीच कॉलोनी,बाकोलिया कॉलोनी, श्यामनगर, भाटी कॉलोनी, तंवर कॉलोनी,कीर्ति नगर, आजाद नगर, शिवनगर, सूरज कॉलोनी, जय मातादी कॉलोनी, अभय नगर, मारोठिया कॉलोनी, नारायण नगर, प्रभू की बगिया के सामने गढ़ी थोरियान सम्पूर्ण, आर्य कॉलोनी, रमेश अपार्टमेन्ट, परमेश्वर कॉलोनी तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 9 में आने वाली गलियां एवं बीट संख्या 2 की सम्पूर्ण गलियां।
24 से 25 अक्टूबर तक – पार्श्वनाथ चिकित्सालय से उदयपुर बाईपास से गणेशपुरा, हाउसिंग बोर्ड, मधुकर नगर, चौधरी कॉलोनी, नगरपरिषद कर्मचारी कॉलोनी तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 10 में आने वाली गलियां ।
26 से 28 अक्टूबर तक – मयूर कॉलोनी, मूलचन्द नगर, जाजोदिया नगर, शंखेश्वर कॉलोनी, लिंक रोड़ से अजगर बाबा के थान तक मैन रोड़, करणी नगर, विद्या भारती स्कूल मार्ग, जयमां संतोषी कॉलोनी, गोपालनगर, हीरा नगर, गायत्रा नगर प्रथम, गायत्रानगर द्वितीय, जालिया रोड़ अजगर बाबा के थान से बाईपास तक मुख्य मार्ग सम्पूर्ण, महावीर कॉलोनी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं गणेशपुरा रोड़ से बाईपास तक, बृजमोहन नगर, कटारिया कॉलोनी, गोकुल नगर, गजानन्द कॉलोनी, विद्यानगर, अक्षय नगर बालाजी मार्ग, गांधीनगर, कृष्णा कॉलोनी, टेउराम कॉलोनी, सिद्धि विनायक नगर, सूर्यनगरी कॉलोनी तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा बीट संख्या 2 की सम्पूर्ण गलियां।
2 नवम्बर से 3 नवम्बर तक – छावनी फाटक बाहर से डूंगरी रोड़ तक कैलाशनगर कॉलोनी, कच्छावा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, खारचिया कुआ, शान्तिनगर, लेबर कॉलोनी, सनातनधर्म सभा कॉलोनी, करबला रोड़, राजूजी का बाड़िया, गहलोत कॉलोनी, रामसापीर कॉलोनी, श्यामगंज कॉलोनी, रेलवे फाटक तक सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 12 में आने वाली गलियां।
4 से 7 नवम्बर तक – गहलोत कॉलोनी बाहर रेलवे पूल से चांग चितार रोड़, नाथूजी का बाड़िया, अम्बेडकर सर्किल, सेन्दड़ा रोड, महावीर गंज, प्रताप नगर, पुष्कर गंज, सुन्दर नगर, नन्द नगर, प्रेम प्रकाश आश्रम रोड़ तक सम्पूर्ण क्षेत्रा संख्या 15 में आने वाली गलियां।
8 नवम्बर – चांग गेट से सूरजपोल गेट, अजमेरी गेट से मेवाड़ी गेट तक (इन सभी क्षेत्रा में आने वाली गली मौहल्ले) सम्पूर्ण मुख्य बाजार में आने वाली गलियां। –00–