अजमेर 1 अक्टूबर। वैष्य महासभा द्वारा शनिवार 1 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का नया बाजार में भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वैष्य महासभा के कोर कमेटी सदस्य माणक चंद सिसोदिया ने बताया कि नया बाजार चौपड़ पर भव्य स्वागत मंच बनाया गया जहां वैष्य महासभा कोर कमेटी के पदाधिकारियों , सदस्यगणों , सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं सदस्यों ने एकत्रित होकर शोभायात्रा के आगमन पर अग्रवाल समाज के गणमान्य व्यक्तियों को मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया। श्रीअग्रसेन महाराज की आरती उतारी गई। इस अवसर पर मंच पर शहनाई व नगाड़ों की सुरलहरी गूंज रही थी। उल्लेखनीय है कि वैष्य महासभा गठन के बाद से ही वैष्य समाज के विभिन्न वर्गो द्वारा आयोजित जयंतियों एवं जुलूसों का भव्य स्वागत करने की स्वस्थ परम्परा चली आ रही है।
इस स्वागत समारोह में वैष्य महासभा के संयोजक कालीचरण खण्डेलवाल, दिगम्बर जैन महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद सोनी, माहेष्वरी समाज के संयोजक सुभाष भट्टड़, एडीए चेयरमैन शिवषंकर हेड़ा, रमाकांत बाल्दी,प्रकाष जैन, महेष हेड़ा, भंवरलाल मूंदड़ा, धर्मीचंद बजाज, सुनील जैन, श्री माहेष्वरी सभा के अध्यक्ष सूरजनारायण लखोटिया, पार्ष्वनाथ मानव सेवा संस्थान के सचिव राजेन्द्र रांका, सुनील रांका, संजय गर्ग, सुरेष गर्ग, अषोक बिंदल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, सूर्य प्रकाष गांधी, नवीन सोगानी, सुनील गांधी, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, लक्ष्मी नारायण हटूका, अमित डाणी, हीरालाल बीजावत एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/09/agrasen.jpg)