अजमेर 02 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मनाए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह के दूसरे दिन गांधी जयंती के अवसर पर समारोह आयोजित किए गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जयप्रकाश ने बताया कि गांधी जयन्ती के अवसर पर गांधी भवन में राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास तथा राजकीय अम्बेडकर कन्या छात्रावास की बालिकाओं ने रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तथा रामधुन की प्रस्तुति दी। रामधुन के साथ ही गणमान्य व्यक्तियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इससे पूर्व छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर राष्ट्रपिता के संदेशों को जन जन तक पहुंचाया। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत विभागीय भवनों की साफ सफाई की गई।
उन्होंने बताया कि सप्ताह के तीसरे दिन कैदी सुधार दिवस के अवसर पर कारागृह में बंदियों को खेलकूद सामग्री का वितरण किया जाएगा। कारागृह में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के प्रथम दिन अन्र्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राजकीय वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को सम्मानित किया गया।
