खुश रहने के लिए वर्तमान में जीएं

आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस कोर्स प्रारंभ
img_20161004_184511427ब्यावर, 4 अक्टूबर। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से मंगलवार को हैप्पीनेस कोर्स प्रारंभ हुआ। होटल विनोद में शुरू हुए छह दिवसीय शिविर में बैंगलोर से प्रशिक्षित प्रथम महिला शिक्षिका श्रीमति राजेंद्र कौर साधकों को प्रशिक्षण दे रही है। कौर ने बताया कि भूत और भविष्य मनुष्य के तनाव का कारण बनता है। प्रत्येक मनुष्य को खुश व सुखी रहने के लिए वर्तमान में जीना चाहिए। किसी भी बात की चिंता व्याधि की वजह बनती है। हैप्पीनेस कोर्स के जरिए जीवन को तनाव मुक्त रखने की क्रिया सिखाई जाती है। प्रथम दिन परिचय के बाद विभिन्न समूह बनाकर वैचारिक प्रदर्शन किए गए। साथ ही त्रिस्तरीय प्राणायाम व मेडिटेशन करवाया गया। जसपाल हुड़ा, ऋतु अग्रवाल, सुमित सारस्वत, लता शर्मा, गुलशन हुड़ा, मनविंदर कौर ने प्रशिक्षण में सहयोग किया। शिविर में अनिल शर्मा, रुपेश भारद्वाज, सुभाष शर्मा, कविता गुप्ता, दिव्या मूलचंदानी, पूजा शर्मा, सोनल छाबड़ा, आस्था तोमर, दीपक भटनागर व अन्य साधक तन्मयता व जोश के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं।

error: Content is protected !!