सोशल कामेडी सिन्धी फ़िल्म “जाग सुहणा सिन्धी “

unnamedविलुप्त होती जा रही सिंधी भाषा और बोली का सिंधी फिल्म के माध्यम से प्रसार के लिए,
फ़िल्म के लेखक निर्देशक टी मनवानी आनन्द व राजस्थान की मूल निवासी निर्माता सोना मनवानी ने पहली बड़े बजट की सोशल कामेडी सिन्धी फ़िल्म “जाग सुहणा सिन्धी ” का निर्माण किया है,जो भारत के 100 शहरों में प्रदर्शित की जाएगी।
हास्य व्यंग्य के माध्यम से सामाजिक सरोकारों के कई संदेश देने वाली इस फ़िल्म में उपासना सिंग,राकेश बेदी,राजेश पुरी,गेवी चहल(एक था टाइगर फ़ेम )सुनील पाल,वीआईपी,राजीव निगम,गुड्डी मारूति,अमृता,वन्दना लालवानी,आदि ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की है ।
फिल्म के प्रचार के लिए निर्देशक टी मनवानी आनंद 3 oct से 8 oct तक जयपुर,अजमेर,नसीराबाद,भीलवाड़ा व उदयपुर का दौरा करेंगे,फिलम के प्रायोजित शो करने वाले लोग गोविंद मंघानी से मोबाइल न. 900 900 6008 पर संपर्क कर सकते है।

गोविन्द मंघानी

error: Content is protected !!