पश्चिम क्षेत्र कुलपति सम्मेलन 7 व 8 अक्टूबर को

mds 450अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर एवं भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा पश्चिम क्षेत्र कुलपति सम्मेलन का आयोजन दिनांक 7-8 अक्टूबर 2016 को किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में दिनांक 07 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे बृहस्पति भवन के स्वराज सभागार में होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान मानवाधिकार आयोग, जयपुर के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया करेंगे। उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर सुखदेव थोराट अध्यक्ष आई.सी.एस.एस.आर. नई दिल्ली होंगे। उद्घाटन सत्र प्रो. डी.एस. चौहान अध्यक्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। प्रोफेसर फुरकान कमर महासचिव भारतीय विश्वविद्यालय संघ इस सम्मेलन का परिचय देंगे। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडानी स्वागत उद्बोधन देंगे। इसके नोडल अधिकारी प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत हैं। इस सम्मेलन में पश्चिम क्षेत्र से राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के राज्यों के कुलपति शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन का विषय है ‘‘आजादी के बाद से भारत में उच्च शिक्षा का विकास‘‘। इस अवसर पर विश्वविद्यालय समाचार के विशेषांक का भी विमोचन किया जाएगा। समापन सत्र के मुख्य अतिथि श्री सी.आर. चौधरी, राज्य मंत्री खाद्य एवं आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलात, भारत सरकार, नई दिल्ली होंगे। इसमें प्रोफेसर फुरकान कमर एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. ललित के पंवार विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समापन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडानी करेंगे। इसमें समस्त सत्रों की अनुशंसा एवं रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी।

(प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत)

error: Content is protected !!