विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

beawar-samacharब्यावर, 10 अक्टूबर। एवीवीएनएल द्वारा 11 के.वी. पाली बाजार फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण 11 अक्टूबर 2016 को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता सीएसडी-द्वितीय कैलाशचन्द जैन ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण 11 के.वी. पाली बाजार फीडर से संबंधित क्षेत्रा सेन्टपॉल स्कूल, लोकाशाह नगर प्रथम, द्वितीय, प्रताप कॉलोनी, कुन्दन नगर, कड़ीवाल मौहल्ला, लौहार बस्ती, जैन कॉलोनी, विनोद नगर, लोढ़ा कॉलोनी, मुणौत कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, हरिजन बस्ती, गीता भवन, वर्द्धमान कॉलेज, ओमनगर, शास़्त्रानगर, रामनगर, फतेह नगर, विट्ठल बस्ती, मेवाड़ी गेट के बाहर का एरिया आदि प्रभावित होंगे। –00–
रोगों से बचाव व रोकथाम हेतु फोगिंग
ब्यावर, 10 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है।
नगरपरिषद आयुक्त पदमसिंह चौधरी के अनुसार वर्षाजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जा रहा है।
यहां होगी फोगिंग
आयुक्त श्री चौधरी के अनुसार 13 से 15 अक्टूबर 2016 तक सेन्दड़ा रोड़ से सूर्य महल होटल, राजमहल होटल से कुमावत कॉलोनी, फतेहपुरिया दौयम, जमालपुरा, विकास नगर, व्यास कॉलोनी, सोहन नगर, दयानगर, अमृत कॉलोनी, भार्गव कॉलोनी तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 6 में आने वाली गलियां आदि क्षेत्रों में फोगिंग की जाएगी। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों को भी सफाई क्षेत्रा के अनुसार विभक्त कर फोगिंग का कार्य किया जा रहा है। –00–

error: Content is protected !!