अपना अजमेर संस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न

अच्छे कार्य की शुरूआत में उपेक्षा, फिर स्वीकारिता, अंत में यात्रा चल पड़ती है- हनुमान सिंह
अपना अजमेर का विचार वाहन मुक्त शनिवार

2अजमेर 12 अक्टूबर। अपना अजमेर संस्था पर्यावरण संरक्षण पर जो कार्य कर रही है उसकी समीक्षा बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स रसोई बैंक्वेट हॉल में सम्पन्न हुई।
सुत्रधार कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि बैठक में पर्यावरण मित्रों ने पिछले दो माह की समस्त गतिविधियों की रिपार्ट पेश की। वहीं आगामी कार्य योजना के लिये सुझाव प्राप्त हुए। जितनी भी संस्थायें पर्यावरण की सुरक्षा व स्वच्छता पर कार्य कर रही है। उन्हें साथ जोड़कर कार्य करने पर जोर दिया व स्कुलों, कार्यालयों व इंस्टीटयूटों पर शनिवार के अतिरिक्त भी गोष्ठीया कर पर्यावरण मित्र बनाये जाने, ट्रैफिक सिंग्नल पर रेड लाईट होने पर वाहन बंद करने के संदेश लगाये जाने का निर्णय लिया गया। सभी पर्यावरण मित्रों ने दिपावली पर चीन द्वारा निर्मित फटाके नहीं काम में लेने की अपील की।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह हनुमान सिंह जी राठौड़ ने कहा कि अपना अजमेर का विचार वाहन मुक्त शनिवार योजना पर जो कार्य हुआ है निश्चित रूप से यह संयुक्त प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है। उन्होने कहा कि किसी भी अच्छे कार्य को प्रारम्भ करने पर उपेक्षा होती है। फिर स्वीकारिता होती है। अंत में लोगों की अपेक्षा बढ़ती है फिर यात्रा चल पड़ती है। अपना अजमेर का एक एक व्यक्ति को जोडकर चलने का प्रयास आज लोगों को जाग्रति के रूप में बदल रहा है। हमें ओर प्रयास करने होगें जिससे लोगों में पर्यावरण की सुरक्षा के लिये मन में भाव आये और व्यक्ति का स्वयं का क्या सहयोग हो इस ओर हमें विचार करने की आवश्यकता है।
बैठक में महेन्द्र कुमार तीर्थानी, जे.के. शर्मा, महेश लखन, बालकृष्ण पुरोहित, विनिता जैमन, उमेश गर्ग, भगवान साधवानी, अनिल कुमार जोशी, गोपाल अहीर, भगवान कलवानी, नवीन सोगानी, ईसर भम्भानी, आनन्द शर्मा, प्रकाश जैन आदि पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।

कंवलप्रकाश
सूत्रधार
मो. 9829070059

error: Content is protected !!