एल.आई.सी. अलवर गेट पर योग एवं ध्यान सत्र कल से

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा एल.आई.सी. अलवर गेट स्थित ‘अभिव्यक्ति’ मंच पर 14 अक्टूबर से प्रातः 5.30 से 7.00 बजे तक होगा योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन

yoga 1विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी एवं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एक भारत स्वस्थ भारत का संदेश देने के उद्देश्य से 18 से 60 वर्ष तक की आयु के महिला एवं पुरूषों हेतु दिनांक 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक दस दिवसीय योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन प्रातः 5.30 से 7.00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
योग सत्र के संयोजक एवं एल.आई.सी. के प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश छापरवाल ने बताया कि आधुनिक जीवन शैली के कारण उत्पन्न विभिन्न शारीरिक, मानसिक एवं प्राणिक व्याधियों से आज का मनुष्य त्रस्त हो चुका है तथा विभिन्न चिकित्सकीय उपचार करवाने के उपरांत भी कष्टदायक जीवन जीने को मजबूर है। इस योग सत्र में विवेकानन्द केन्द्र के प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. स्वतन्त्र शर्मा द्वारा योग के विभिन्न आसन, प्राणायाम, ध्यान, सूर्यनमस्कार तथा सूक्ष्म व्यायाम के माध्यम से मनोदैहिक व्याधियों को दूर करने के उपायों का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। योग के इस सत्र में सैद्धांतिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा तथा जलनेति एवं वमनधौतिक की क्रिया भी सिखाई जाएगी। योग सत्र हेतु पंजीकरण भारतीय जीवन बीमा निगम की अलवर गेट शाखा पर कराए जा सकते हैं।

(अखिल शर्मा)
सह नगर प्रमुख
9414008765

error: Content is protected !!