भरत मिलाप व श्री राम का राज्य अभिषेक का भावपूर्ण मंचन

ramअजमेर दिनांक 12.10.2016। जवाहर रंगमंच पर आयोजित श्री रामलीला मंचन में वृंदावन के आये कलाकारों द्वारा भरत मिलाप व श्री राम का राज्य अभिषेक आदि का भावपूर्ण मंचन किया गया, साथ ही विशेष आयोजन के तहत गोपाल भक्त का चरित्र का भी आयोजन किया गया। इससे पूर्व महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, राधा कृष्ण सखा परिवार अजमेर की और से भगवान श्री राम की आरती की गई, एवम् दशहरा महोत्सव 2016 में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमें मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, गरबा प्रभारी श्री प्रकाष डूडी, रामलीला मंचन प्रभारी श्रीमति रेखा जैस्वानी, रामबारात प्रभारी श्री प्रकाष वर्मा, मूर्ति स्थापना व पूजा प्रभारी श्री प्रदीप राज पारीक, सहायक मेला अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार शर्मा व मेला अधिकारी के सहयोगी श्री मुकेष मुर्जवानी, श्री राजेष बंजारा साथ ही श्री रामकृष्ण बृज लोक कला केन्द्र वृंदावन के संस्थापक एवम् संचालक स्वामी श्री तेजपाल जी भारद्वाज व रामलीला मंचन मण्डली को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गई। पार्षद संयोजक श्री भागीरथ जोशी, मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री रविन्द्र शर्मा, श्री अनिल जैन, श्री सुरेष खन्ना, श्री मुकेष मुर्जवानी, श्री राजेष बंजारा श्री राहुल सैन, श्री अनिल उदासी, श्री सुनील लखन, श्री तरूण जैन आदि उपस्थित रहें।
संयोजक एवम् पार्षद श्री भागीरथ जोशी ने बताया कि जनमाष्टी महोत्सव 2016 के दिनांक 12.10.2016 को जवाहर रंगमंच पर रात्री 08.00 बजे जनमाष्टमी महोत्सव के अवसर पर सुभाष उद्यान में प्रदर्षन करने वाली सामाजिक, धार्मिक व अन्य संस्थाओं जिसमें प्रथम 5 संस्था, कष्यप समाज सभा, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईष्वरीय संस्थान, विष्व हिन्दू परिषद, षिवम पब्लिक स्कूल, गुर्जर गौड ब्राह्मण नवयुवक मण्डल एवं द्वितीय राजस्थान प्रांतीय साहू महासभा, भाटिया षिक्षण संस्थान, समर्पणा ध्यान केन्द्र, रावणा राजपूत, मीनू स्कूल चाचियावास, ब्लॉसम स्कूल, राजवंष ऑटो, चन्द्रषेखर गुप्ता, वीरांगना झलकारी मानव सेवा संस्थान कोली समाज, कृष्ण बनो प्रतियोगिता दैनिक नवज्योति, प्रथम कम्प्यूटर आदि संस्थाऐं सम्मिलित थी, जिनको स्मृति चिन्ह एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थाओं के गणमान्य पदाधिकारी एवं अनेक पार्षदगण उपस्थित थे।

मेला अधिकारी
(गजेन्द्र सिंह रलावता)

error: Content is protected !!