हरीसुंदर विद्यालय में पर्यावरण पर संगोष्ठी कल

अपना अजमेर का विचार वाहन मुक्त शनिवार

apna ajmerअजमेर 14 अक्टूबर। अपना अजमेर पर्यावरण सुरक्षा पर कार्य करने वाली एक सामाजिक संस्था है जो दैनिक जीवन में पर्यावरण सुरक्षा के छोटे-छोटे कार्यो को कर लोगों में जागृति लाने का प्रयास कर रही है।
अपना अजमेर का विचार वाहन मुक्त शनिवार अभियान की इसी कड़ी में आशागंज स्थित मयाणी अस्पताल के पास हरी सुन्दर बालिका विद्यालय में कल सुबह 07ः30 बजे अपने शहर को किस प्रकार प्रदूषण मुक्त बनाया जाये इसके लिये विद्यार्थीयों और अध्यापकों के साथ संगोष्ठी रखी गयी है। इसके साथ-साथ पर्यावरण मित्र भी बनाये जायेंगे। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र उपस्थित रहेंगे।

कंवलप्रकाश
सूत्रधार
मो. 9829070059

error: Content is protected !!