प्रभारी मंत्रा श्री भडाना ने आमजन से जनकल्याण पंचायत शिविर का जागरूक होकर लाभ लेने की अपील की
पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर का जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह जालिया-प्रथम में आयोजित
श्री भडाना शुक्रवार को अजमेर जिले के उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रा श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसान, बेरोजगार, श्रमिक, महिलाओं, गरीब के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर 14 अक्टूबर 2016 से 10 मार्च 2017 तक प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कर मौके पर ही विभिन्न जनसमस्याओं का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनकल्याण पंचायत शिविर में आमजन को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर उनका समुचित लाभ लेने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इन शिविरों में राशनकार्ड वितरण, राजस्व प्रकरण, पेंशन, जॉबकार्ड, भामाशाह कार्ड, श्रमिक कार्ड, पालनहार योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं का संबंधित विभागों द्वारा मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर निस्तारण किया जाएगा। प्रभारी मंत्रा श्री भडाना ने शिविर में मौजूद ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनका समुचित लाभ लेने के लिए इन योजनाओं से जुड़ने की अपील भी की।
विधायक श्री शंकरसिंह रावत ने कहा कि इन शिविरों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आ रही समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर घर के समीप ही राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को ग्रामवासियों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक कर उनकी बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, राशनकार्ड, भामाशाह कार्ड आदि से संबंधित समस्याओं का शिविर में निस्तारण करवाने की बात कही। इस मौके पर जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, प्रधान गायत्रा देवी रावत ने भी इन शिविरों के महत्व का उल्लेख करते हुए आमजन को सहभागी बनकर शिविरों को सफल बनाने की बात कही।
जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित इन जनकल्याण पंचायत शिविर में 14 सरकारी विभाग एक ही स्थान पर मौजूद रहकर ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेंगे। इन शिविरों में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियें की सूची मौजूद रहेगी तथा जो वंचित हैं उनके नाम मौके पर ही जोड़े जाएंगे। साथ ही उन्होंने शिविर में मौजूद ग्रामवासियों, अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सहभागी बनकर जनकल्याण के शिविरों को सफल बनाने की बात कही।
इससे पूर्व ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र पर प्रभारी मंत्रा श्री भडाना के पहुंचने पर उनका माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। जनकल्याण पंचायत शिविर का शुभारम्भ मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर जिले के प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा, नगरपरिषद सभापति बबीता चौहान, सरपंच जालिया-प्रथम श्री ताज मोहम्मद, उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री कमलराम मीना,तहसीलदार योगेश अग्रवाल, विकास अधिकारी शिवदानसिंह, पंचायत समिति सदस्य माया चौहान, समाजसेवी नरेन्द्रसिंह रावत, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी एवं विभिन्न विभागों के जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
शिविर मार्गदर्शिका पुस्तिका का विमोचन
प्रभारी मंत्रा श्री भडाना ने ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह में अतिथियों के साथ शिविर मार्गदर्शिका पुस्तिका का विमोचन भी किया। पुस्तिका में शिविरों की रूपरेखा, सेवाओं एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी का उल्लेख किया गया है।
शिविर का किया अवलोकन
प्रभारी मंत्रा श्री भडाना ने ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में विभिन्न विभागां द्वारा एक ही स्थान पर लगाये गए अलग-अलग शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों से ग्रामवासियों को दी जाने वाली सूचना, सहायता एवं सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने पोेस मशीन की कार्यप्रणाली, उपभोक्ता सूची में नाम जोड़ने, राजस्व प्रकरणों के निस्तारण, राजश्री योजना, भामाशाह योजना के लाभार्थियों की सूची आदि के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को आमजन के लिए शिविर का समुचित लाभ सुनिश्चित करने की बात कही।
भामाशाह का सम्मान एवं लाभ का वितरण
प्रभारी मंत्रा श्री हेमसिंह भडाना एवं अतिथियों ने समारोह में मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के तहत एमपीटी निर्माण में सहयोग राशि देने के लिए भामाशाह व सरपंच श्री ताज मोहम्मद को सम्मानित किया गया।इस मौके पर अन्नपूर्णा भण्डार के संचालकों को उत्कृष्ठ सेवा के लिए उपहार स्वरूप चांदी के सिक्के देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही जलग्रहण वर्मीकम्पोस्ट अनुदान योजना के तहत जैविक खाद को प्रोत्साहन देने हेतु कृषकों को 3 चैक कुल 60 हजार रूपये की राशि के वितरित किये गए। समारोह में वृद्धावस्था पेंशन, जॉबकार्ड एवं राशनकार्ड का भी वितरण किया गया।
अटल सेवा केन्द्र में किया पौधारोपण
प्रभारी मंत्रा श्री हेमसिंह भडाना ने ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर विधायक शंकरसिंह रावत, कलेक्टर गौरव गोयल, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।
