ब्यावर, 17 अक्टूबर। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर द्वारा समस्त भागीदार फर्मो को व्यापारी, दलालों के निर्वाचन क्षेत्रा की मतदाता सूची में मतदाता अधिकृत करने संबंधी कार्य के बारे में सूचित करते हुए मतदाता अधिकृत फार्म उपलब्ध करवाए जा रहे है।
सचिव कृषि उपज मण्डी समिति महेश शर्मा के अनुसार यदि किसी भागीदार फर्म, कंपनी को मतदाता अधिकृत फार्म उपलब्ध नहीं हुआ है तो कृषि उपज मण्डी समिति कार्यालय ब्यावर से फार्म प्राप्त कर 20 अक्टूबर 2016 तक फार्म की पूर्ति कर जमा करवा सकते है।–00–
रोगों से बचाव व रोकथाम हेतु फोगिंग
ब्यावर, 17 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जा रहा है। नगरपरिषद आयुक्त पदमसिंह चौधरी के अनुसार वर्षाजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से 26 सितम्बर 2016 से 8 नवम्बर 2016 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जा रहा है।
यहां होगी फोगिंग
आयुक्त श्री चौधरी के अनुसार 18 अक्टूबर 2016 चांग गेट बाहर से रेलवे स्टेशन, अमृतकौर चिकित्सालय, सांसी बस्ती, चम्पानगर, मिशन कम्पाउण्ड, विनोद होटल के पीछे, किशनगंज, एंथोनी नगर, नगरपरिषद कार्यालय तक (इन सभी क्षेत्रों में आने वाले गली मौहल्ले) सम्पूर्ण सफाई क्षेत्रा संख्या 8 में आने वाली गलियां आदि क्षेत्रों में फोगिंग की जाएगी। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों को भी सफाई क्षेत्रा के अनुसार विभक्त कर फोगिंग का कार्य किया जा रहा है। –00–
आर्ट एक्सल कोर्स 22 अक्टूबर से
ब्यावर, 17 अक्टूबर। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ब्यावर द्वारा विद्यार्थियों के लिए 5 दिवसीय आर्ट एक्सल कोर्स का आयोजन रांकाजी की बगीची में 22 अक्टूबर से किया जाएगा।
संयोजिका रश्मि जैन के अनुसार आर्ट एक्सल कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक व बौद्धिक विकास करना है। इस कोर्स के लिए आयोजित शिविर में जयपुर की अनुभवी शिक्षिका अर्पणा सेवाएं देंगी। शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक में जसपाल सिंह हुडा, राजेन्द्रकौर, नरेन्द्र आनन्दानी, कुशाल खत्रा, ऋतु अग्रवाल, अनुपम रूणीवाल, रमेश राखेचा, राजेन्द्र बाड़मेरा आदि मौजूद थे।–00–