अजमेर। जिला कलेक्टर के निर्देषानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर्व को मध्यनजर रखते हुए अजमेर शहर की मुख्य मार्गो/सड़कों/बाजारो पर विषेष सफाई व्यवस्था नियमित एवं सुव्यवस्थित रखे जाने हेतु महापौर के निर्देषानुसार नगर निगम, अजमेर सीमा क्षेत्र के अधीनस्थ आने वाले जोन के अंतर्गत प्रत्येक सर्किल/वार्डो में दीपावली के विषेष पर्व को दृष्टिगत रखते हुए एक सफाई प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15.10.2016 से 30.10.2016 तक किया जा रहा है, जिसके साथ-साथ अजमेर शहर के सर्किल/वार्डो में दीपावली के विषेष पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य बाजारों की जैसे:- केसरगंज, कवडंसपुरा, मदार गेट, नया बाजार, दरगाह बाजार, नला बाजार, मूंदडी मौहल्ला, चूडी बाजार, पुरानी मंडी, इत्यादि स्थानों को शामिल करते हुए विषेष सफाई कार्य का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सर्किल के मुख्य बाजारों को स्वच्छ एवं सुंदर रखे जाने वाले को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
उपायुक्त
नगर निगम, अजमेर