अमृता हाट में कल से होगी राजस्थानी उत्पादों की धूम- श्रीमती भदेल

वैशाली नगर के अरबन हाट में कल से 27 अक्टूबर तक होगा आयोजन
हाट में मिलेंगे प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रसिद्ध उत्पाद, मिलेगी छूट और दिए जाएंगे उपहार

a bhadel 5अजमेर, 21 अक्टूबर। महिला अधिकारिता व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा द्वितीय संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन शनिवार 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2016 तक प्रातः 10ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक अरबन हाट वैशालीनगर, अजमेर में किया जाएगा। हाट में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं का विपणन होगा वहीं विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं से उन्हें अवगत भी कराएंगे।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने आज एक पत्राकार वार्ता आयोजित कर बताया कि अमृता हाट का उद्घाटन शनिवार शाम 4 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्राी श्री अजय सिंह किलक होंगे। हाट में राजस्थान के विभिन्न जिलों क प्रसिद्ध उत्पाद बिक्री के लिए आएंगे। उन्होंने बताया कि समान आर्थिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि की महिलाओं को अपने एक समूह का गठन कर अपनी छोटी-छोटी किन्तु संकलित व नियमित बचतों के माध्यम से स्वंय की सहायता करने के विचार से महिला स्वंय सहायता समूहों का जन्म हुआ है। समूहों ने बैंक ऋण प्राप्त कर छोटे-छोटे व्यवसाय अपनी कला, योग्यता, एवं विभागीय सहयोग के बल पर प्रारम्भ किए एवं आज इन समूहों द्वारा हस्तकला, खाद्य, वस़्त्रा गृह-सज्जा, सौंन्दर्य आदि से जुड़े उत्पाद निर्मित एवं मूल्य संवर्धित किये जा रहे है। विभाग अन्तर्गत अमृता सोसायटी द्वारा महिला स्वंय सहायता समूहों के इन उत्पादों का विपणन किया जाता है ।
अमृता हाट आयोजन करने का उद्देश्य
“एक सब के लिये सब एक के लिये” सिद्वान्त पर आधारित महिला स्वंय सहायता समूह कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा संभाग मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है। अमृता हाट में राज्य के प्रत्येक जिले से महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद सामग्री का विपणन हेतु समूह की महिलाएं उत्पाद सामग्री को लेकर आती है। जो कि अपने उत्पाद का हाट में प्रदर्शन कर एक छत के नीचे विपणन का कार्य करती है ।
अमृता हाट बाजार में महिला स्वयं सहायता समूह जो भाग ले रहे हैं
महिला एवं बाल विकास मंत्राी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यह कार्यक्रम महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है,उक्त हाट में अजमेर जिले सहित राज्य के प्रत्येक जिले से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गठित स्वंय सहायता समूह द्वारा उत्पाद सामग्री का विपणन करेंगी जिनमें मोलेला के टेराकोटा क्राफ्ट, बोनसाई प्लांट, साड़ी, आरातारी, मूंग पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेडट गारमेन्ट्स, श्रृंगार का सामान, आचार-मुरब्बा, घर के साज-सज्जा के सामान पापड, नेट साडी, हैण्डीक्राफ्ट आईटम, बाडमेरी प्रिंण्ट, चद्दरे, पेचवर्क, खमाणियां वर्क, साड़ी,पूजा थाली,चमड़े की जूतियां,बागवानी,हर्बल प्रोडक्ट्स, भगवान की पोशाक,लाख की चुड़ियां,मक्का के पापड़,बच्चों के गारमेण्ट्स,लोहे के सामान,बीकानेर की भुजियां, रसगुल्ला, पुष्कर का गुलाबजल, मुरब्बा, गोलबंद, आॅवला कैण्डी, किशनगढ़ मार्बल आइटम सहित अन्य सामग्री का विपणन होगा। इन सभी प्रतिभागी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को निःशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था हाट बाजार में ही विभाग द्वारा की गयी है। कुल 101 स्वयं सहायता समूह इसमें भाग लेंगे।
विभाग द्वारा प्रतिदिन व अन्तिम दिवस पर बम्पर ड्राॅ की व्यवस्था
महिला एवं बाल विकास मंत्राी ने बताया कि मेले में न्यूनतम एक हजार रूपये की खरीददारी पर एक निःशुल्क ईनाम का कूपन दिया जायेगा जिसका ड्रा प्रतिदिन सांयः 8 बजे निकाला जावेगा। प्रतिदिन पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार चांदी का सिक्का (10 ग्राम) द्वितीय रेमण्ड्स का सूट, तृतीय पुरस्कार कपल के लिए डिनर दिया जाएगा। अन्तिम दिन बम्पर पुरस्कार में प्रथम लेनोवो एन्ड्राॅइड मोबाईल फोन, द्वितीय पुरस्कार डिनर सेट तथा तृतीय पुरस्कार चांदी का सिक्का (20ग्राम) का दिया जाएगा।
रोजाना होने वाली प्रतियोगिताएं, कार्यशालाएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम
महिला एवं बाल विकास मंत्राी ने बताया कि हाट के दौरान 23 अक्टूबर को पोस्टर एवं पेन्टिंग व मेहंदी प्रतियोगिता प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक व दिनांक 24.10.2016 को जिला परिषद के अधीन संचालित योजनाओं की कार्यशाला का आयोजन प्रातः 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक होगा । इसी प्रकार दिनंाक 25.10.2016 को प्रातः 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक महिलाओं के आर्थिक उन्नयन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, एनयूएलएम, व जिला उधोग केन्द्र,अजमेर द्वारा किया जावेगा जबकि दिनांक 26.10.2016 को प्रातः 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक महिलाओं को विभिन्न ट्रेड्स के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु जानकारी दिये जाने के लिये एक कार्यशाला का आयोजन आरएसएलडीसी व आर-सेटी द्वारा किया जावेगा व दिनांक 27.10.2016 को प्रातः 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला उत्पीड़न एवं महिलाओं को जागरूकता करने के प्रति विधिक जानकारी व उपभोक्ता संबंधी जानकारी जिला रसद विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन कर दी जावेगी । रोजाना हाट मेले को आकर्षक बनाने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा।
प्राथमिक उपचार व जनसुविधाएं
महिला एवं बाल विकास मंत्राी ने बताया कि अमृता हाट के किसी भी महिला एवं अन्य का स्वास्थ्य अस्वस्थ होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिये जाने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम, एम्बुलेंस व नर्सिग कर्मी मौके पर उपस्थित रहेंगे। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा अरबन हाट वैशानर नगर, अजमेर में अमृता हाट के दौरान बिजली, पानी, गार्ड, आवास, साज-सज्जा इत्यादि के व्यय का पुनर्भरण जिला उद्योग केन्द्र, अजमेर को किया जावेगा। नगर निगम,अजमेर द्वारा मौके पर अग्निशामक यंत्रा, मोबाइल टाॅयलेट्स, सफाई-कर्मियों की व्यवस्था की जावेगी। अमृता हाट के दौरान कानून व्यवस्था को बनाने रखने के लिये जिला मजिस्ट्रेट,अजमेर द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय ,अजमेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक, अजमेर को आग्रह किया गया कि वे अमृता हाट के दौरान पुलिस एवं महिला पुलिस कर्मियों की व्यवस्था करें साथ ही यातायात व्यवस्था को भी बनाये रखे ।
प्रथम संभाग स्तरीय अमृता हाट का अनुभव
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2015-16 से अमृता हाट का आयोजन प्रारम्भ किया। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अजमेर जिले में दिनांक 26.01.2016 से 03.02.2016 तक अमृता हाट का आयोजन किया गया था। जिसमें राज्य के सभी जिलों सेे 99 महिला स्वयं सहायता समूहों की स्टाॅल द्वारा सहभागिता कर लगभग 24 लाख रूपये की बिक्री की गयी थी। उसी कड़ी में इस द्वितीय सभाग स्तरीय अमृता हाट की मांग को देखते हुये यह आयोजन किया जा रहा है।

error: Content is protected !!