किसान विरोधी नीतियों के विरोध में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

zuntitledअजमेर 24 अक्टूबर (वि)/‘‘किसानों के सम्मान में युवा कांग्रेस मैदान में’’ कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में आज सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी नीतियों के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर उग्र प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस व कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता डाक बंगले पर एकत्रित होकर जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च करते हुए पहुंचे। जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर नारे बाजी एवं हुड़दंग किया। पुलिस प्रशासन सैकड़ों कार्यकर्ताओं को देखकर सकते में आ गया, व्यवस्था सम्भालने के लिए क्यू आर.टी. को बुलाया गया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला कलेक्टर को बाहर बुला कर ज्ञापन देने पर अड़ गये, जिस पर ए.डी.एम. सी.टी. ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आकर ज्ञापन लिया।
युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष राकेश शर्मा बताया कि किसानों को उचित दर पर बीज उपलब्ध कराना, खराब फसल की गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देना, सर्दी में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराना, किसानों के कर्जे माफ करना एवं कम दर पर बैंक ऋण उपलब्ध कराने की मांग की।
प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्राी शब्बीर खान, प्रदेश सचिव अनुज टण्डन, लोकेश शर्मा, इमरान सिद्दीकी, राजेश गुर्जर, मोहम्मद इरफान खान, अहमद हुसैन, राहुल गुर्जर, सेठुराम मेघवाल, नितेश गहलोत, रहीम खान, महावीर शर्मा, शेख बादशाह, मोहम्मद आजाद, दीपक धानका, विष्णु कटारिया, गौरी शंकर पाराशर, प्रमोद शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, रूपेश कुमार, खेमचन्द जोनवाल, नौरत गुर्जर, अल्प संख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष अब्दुल रशीद खान, असलम खान, युनुस खान, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सब्बा खान, अरूणा कच्छावा, वरिष्ठ कांग्रेसी शिव बंसल, शमशुद्दीन, सम्राट पृथ्वीराज चौहान, राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष हनीष मारोठीया, पूर्व क्रय विक्रय किशनगढ़ समिति चैयरमैन, श्री किशनलाल बराला, रामनिवास चौधरी, लक्ष्मण परिहार, सागर मीणा, अब्दुल रज्जाक, शाहबाज खान, फिरोज खान, सद्दाम खान, महिपाल गुर्जर, मौहम्मद समी, चन्द्रप्रकाश साहू, शब्बीर काठात, योगेश ढेबाणा, पवन औड़, कुलदीप सिंह नांद, योगेश भारती सहित कांग्रेस के अग्रिम संगठन महिला कांग्रेस, एनएसयु आई सेवादल एवं अल्प संख्यक विभाग के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राकेश शर्मा
लोकसभा अध्यक्ष अजमेर

error: Content is protected !!