मुख्यमंत्राी ग्रामीण घरेलू कनेक्शन योजना की अवधि बढ़ाई

avvnl thumbअजमेर, 8 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के मुख्य अभिंयता (वाणिज्य) श्री बी. एम. भामू ने एक आदेश जारी कर बताया कि मुख्यमंत्राी ग्रामीण घरेलू कनेक्शन योजना के प्रथम चरण में ग्रामीण गैर आबादी क्षेत्रा में खेतों एवं अविद्युतीकृत ढ़ाणियों में स्थित आवासों में घरेलू विद्युत कनेक्शन हेतु पंजीकरण की अवधि पूर्व में 31 अक्टूबर, 2016 तक निर्धारित की गई थी, जिसकी समय सीमा बढ़ाकर 30 नवम्बर, 2016 कर दी गई है।
—000—
ईयूडीआर एक्ट के तहत 6 करोड़ 48 लाख 62 हजार रूपए की वसूली
अजमेर, 8 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक ईयूडीआर एक्ट (विद्युत बकाया वसूली नियम) के तहत कुल 9 हजार 513 प्रकरणों में 6 करोड़ 48 लाख 62 हजार रूपए की वसूली की गई है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि बकाया वसूली के तहत उपभोक्ताओं से ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की गई। उन्हांेने बताया कि सर्वाधिक वसूली सीकर सर्किल में 739 प्रकरणों में 3 करोड़ एक लाख 50 हजार रूपए की वसूली की गई है। जबकि चित्तौड़गढ़ सर्किल में 5 हजार 175 प्रकरणों में एक करोड़ 94 लाख 65 हजार, नागौर सर्किल में 674 प्रकरणों में 68 लाख 88 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में 496 प्रकरणों में 33 लाख 34 हजार, अजमेर शहर सर्किल में 180 प्रकरणों में 19 लाख 80 हजार, राजसमंद में एक हजार 961 प्रकरणों में 12 लाख 33 हजार, झुंझुनूं में 34 प्रकरणों में 8 लाख 54 हजार रूपए, अजमेर जिला वृत्त में 196 प्रकरणों में 5 लाख 29 हजार तथा उदयपुर सर्किल में 58 प्रकरणों में 4 लाख 29 हजार रूपए की वसूली की गई है।

error: Content is protected !!