मेला क्षेत्रा में पशु पालकों को मिल रही है निःशुल्क पशु चिकित्सा

24 घण्टे उपलब्ध है पशु चिकित्सा सुविधा
pushkar newsअजमेर, 8 नवम्बर। अन्र्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में पशु पालकों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा 24 घण्टे निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है।
पशु पालन विभाग के उप निदेशक एवं पुष्कर मेला अधिकारी डाॅ. श्याम सुन्दर चन्दावत ने बताया कि पुष्कर मेले में पशु पालकों एवं व्यापारियों के पशुओं की चिकित्सा के लिए विभाग द्वारा मेला मैदान के सामने स्थित पशु चिकित्सालय तथा दडा स्थित पशु चिकित्सालय एवं एक मोबाइल यूनिट के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी गई है। इससे पशु पालक मेला अवधि के दौरान 24 घण्टे पशुओं का निःशुल्क उपचार करवा सकेंगे। विभाग द्वारा अब तक 613 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया है।

error: Content is protected !!