दिनांक 09.11.2016/पुष्कर, मेला अधिकारी डॉ. ष्याम सुन्दर चन्दावत ने बताया कि श्री पुष्कर पषु मेला 2016 में पषु पालन विभाग द्वारा मेले में 1 पषु चिकित्सालय 2 दडा चिकित्सालय व 1 मोबाईल यूनिट द्वारा 24 घण्टे निः शुल्क पषु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। आज दिनांक तक कुल 767 पषुओं की चिकित्सा विभाग द्वारा की गई है। डॉ. चन्दावत ने पषु पालको से अनुरोध किया है कि वे अपने बिमार पषुओ का इन संस्थाओ के माध्यम से अविलम्ब निःषुल्क पषु चिकित्सा करवा सकते है।
(डॉ. ष्याम सुन्दर चन्दावत)
संयुक्त निदेषक,
पषु पालन विभाग, अजमेर
एवं मेला अधिकारी
श्री पुष्कर पषु मेला 2016