हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों का ऑनलाइन पंजीकरण

beawar-samacharब्यावर, 10 नवम्बर। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पुराने तथा नये हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर 30 नवम्बर 2016 तक ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के लिए हस्तशिल्पी, दस्तकार व बुनकर अपने भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक एवं पुराने आर्टिजन पहचान पत्रा आदि दस्तावेजों के साथ ई-मित्रा पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर पर सम्पर्क किया जा सकता है। –00–
पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शिविर स्थगित
ब्यावर, 10 नवम्बर। जिले में उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत दुर्गावास व कोटड़ा में 12 नवम्बर 2016 को आयोजित होने वाले पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर पुष्कर मेले के कार्यक्रम के कारण स्थगित किया गया है, उक्त जानकारी विकास अधिकारी शिवदानसिंह ने दी।–00–
प्रसूताओं को ऑनलाईन भुगतान
जयपुर/ब्यावर, 10 नवम्बर। प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उच्च राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आने वाली प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना एवं नवजात कन्याओं को शुभलक्ष्मी व राजश्री योजना का ओजस साफ्टवेयर के माध्यम से अब तक 200 करोड़ से अधिक राशि का ऑनलाईन भुगतान सीधे ही बैंक खातों में हस्तान्तरित किया जा चुका है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में जननी सुरक्षा, शुभलक्ष्मी योजना के भुगतान सीधे ही लाभान्वितों के खाते में करवाने के लिए ओजस सॉफ्टवेयर से भुगतान की कार्यवाही 1 अगस्त 2015 से प्रारम्भ की गई थी, जिससे अब तक जननी सुरक्षा योजना हेतु 8 लाख 55 हजार से अधिक केसेज में 121 करोड़ 72 लाख रूपये से अधिक का परिलाभ, शुभलक्ष्मी योजना हेतु 2 लाख 93 हजार से अधिक केसेज में 61 करोड़ 91 लाख से अधिक का परिलाभ दिया जा चुका है। साथ ही 15 अगस्त 2016 से मुख्यमंत्रा राजश्री योजना हेतु 68 हजार से अधिक केसेज में 17 करोड़ 16 लाख रूपये से अधिक का परिलाभ सहित कुल 200 करोड़ 79 लाख रूपये से अधिक का ऑनलाईन परिलाभ सीधे ही लाभार्थियों के खाते में जमा कराये गये हैं। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक के भुगतान को भी शीघ्र ही विभाग द्वारा ऑनलाईन किया जाएगा। –00–
बीओटी सड़कों पर भी टोल संग्रहण 11 नवम्बर मध्यरात्रि तक स्थगित
जयपुर/ब्यावर, 10 नवम्बर। राज्य सरकार ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत बीओटी सड़कों पर पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा पर 11 नवम्बर की मध्यरात्रि तक टोल संग्रहण बंद करने के आदेश गुरूवार को ज़ारी कर दिये गए हैं।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव श्री शिवलहरी शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 500 एवं 1000 मूल्य के नोटों को चलन से बाहर कर दिए जाने एवं कम मूल्य के नोटों की समुचित उपलब्धता नहीं होने के कारण टोल प्लाजा पर कानून व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पहले ही सभी राष्ट्रीय राजमार्गा पर 11 नवम्बर की मध्यरात्रि तक टोल का संग्रहण रोक दिया गया है। अब राज्य सरकार ने भी सभी बीओटी सड़कों पर 11 नवम्बर मध्यरात्रि तक टोल संग्रहण नहीं करने के आदेश देते हुए त्वरित प्रभाव से टोल संग्रहण पर रोक लगा दी है। –00

error: Content is protected !!