एसबीजे बैंक लाल कोठी पर वार्ड नं 12 की पुर्व पार्षद भारती श्रीवास्तव की ओर से साहयता शिविर लगाया गया जिसमे फॉर्म भरने और जमा करने लिये सहयोग किया गया ओर सभी के लिये चाय पानी की व्यवस्था कि गई ओर सभी ने मोदी जी के नोटबंदी फैसले का स्वागत किया गया ओर कार्यकर्ताओ के साथ मोके पर लाईन मे खडी जनता ने भी मोदी मोदी के नारे लगाये इस मोके पर विजय काकाणी बालेश गोहिल अनिल गुप्ता पप्पन भाईसाहब आदि लोग मोजूद रहै
