जवाजा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

1ब्यावर, 16 नवम्बर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी गई।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सी.पी.कुमावत ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा पर आयोजित शिविर में अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर से आई विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम क्रमशः डॉ. मंजू गगरानी, डॉ. मनोहर सिंह चांदावत, डॉ. अभिषेक बालोटिया, डॉ. नरेश कुमार गोठवाल, सहायक जूबेर अहमद, शंकर लाल आदि द्वारा 249 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया एवं 61 बच्चों को उच्च चिकित्सा संस्थान पर रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के डॉ. प्रीतिश शर्मा, डॉ.विनी शर्मा, डॉ. यशपाल, डॉ. ओम कंवर द्वारा विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।–00–
गृह कर व नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर विशेष छूट
ब्यावर, 16 नवम्बर। नगरपरिषद ब्यावर द्वारा राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 107(4) के अन्तर्गत गृह कर एवं नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर मूल राशि एवं शास्ति पर 31 मार्च 2017 तक विशेष छूट प्रदान की जा रही है।
आयुक्त नगर परिषद के अनुसार विशेष छूट के तहत बकाया गृहकर एकमुश्त जमा कराने पर मूल गृह कर में 50 प्रतिशत छूट एवं शास्ति पर शत प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसी प्रकार बकाया नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर वर्ष 2016-17 तक शास्ति में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। उक्त छूट का लाभ 31 मार्च 2017 तक दिया जाएगा।
पुराने नोट 24 नवम्बर तक जमा होंगे
आयुक्त नगर परिषद के अनुसार भारत सरकार के वित्त मंत्रालय से जारी अधिसूचना के क्रम में 24 नवम्बर 2016 तक गृह कर, नगरीय विकास कर लीज, प्रभार एवं अन्य कर की राशि 500 रूपये व 1000 रूपये के पुराने नोटों से जमा करायी जा सकती है, आमजन निर्धारित तिथि तक राशि जमा कराकर सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।–00–

error: Content is protected !!