निगम द्वारा 5 हजार 327 जन समस्याओं का निस्तारण

avvnl thumbअजमेर, 17 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता एवं सहायक अभियंता मुख्यालयों पर लगाये गये जन समस्या समाधान शिविरों में चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक 5 हजार 327 समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक कुल 983 जन समस्यायें दर्ज की गई जिनमें से 961 जनसमस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर निस्तारण की गई जन समस्याओं में प्रतापगढ़ में 626 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि सीकर में 144, चितौड़गढ़ में 94, बांसवाड़ा में 39, झंुझुनंू में 30 तथा अजमेर शहर सर्किल में 28 समस्याओं का निस्तारण किया गया है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सहायक अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक कुल 4 हजार 390 जन समस्याओं को पंजीकृत कर 4 हजार 366 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निपटाई गयी जन समस्याओं में उदयपुर में एक हजार 299 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि प्रतापगढ़ में 916, सीकर में 648, झुंझुनूं में 402, अजमेर जिला सर्किल में 370, नागौर में 293, भीलवाड़ा में 207, चितौड़गढ़ में 185, बांसवाड़ा में 39 तथा अजमेर शहर में 7 जन समस्याओं का निस्तारण किया गया है।

error: Content is protected !!