सहकारिता विभाग ने किसानों को दी राहत

beawar-samacharब्यावर, 18 नवम्बर। पांच सौ एवं हजार के नोट बंद हो जाने के कारण किसानों को खाद-बीज खरीदने में आ रही समस्या दूर करने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने किसानों को राहत दी है।
सहकारिता विभाग ने व्यवस्था दी है कि किसान जो ग्राम सेवा सहकारी समिति के ऋणी सदस्य हैं अब फसली ऋण खाते के माध्यम से खाद-बीज खरीद सकेंगे। ग्राम सेवा सहकारी समिति के अलावा क्रय-विक्रय सहकारी समितियां भी खाद-बीज वितरण की व्यवस्था करेंगी। वे किसान जो ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य नहीं हैं, अपने बैंक खाते से केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा में राशि जमा कराकर खाद-बीज ले सकते हैं। गैर सदस्य किसान, सदस्य किसान की चैक गारंटी से सहकारी समिति से खाद-बीज ले सकते हैं। इसकी सीमा पांच हजार रूपये तक होगी। –00–
पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर
ग्राम पंचायत सरमालिया के शिविर कार्यक्रम में संशोधन
ब्यावर, 18 नवम्बर। पंचायतीराज विभाग जयपुर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव से प्रभावित ग्राम पंचायतों में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम में संशोधन किया गया है, जिसके तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत सरमालिया में 25 नवम्बर 2016 के स्थान पर 3 दिसम्बर 2016 को शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत एकलसिंहा में 18 नवम्बर 2016 के स्थान पर 3 दिसम्बर 2016 एवं पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत खातोली में 2 दिसम्बर 2016 के स्थान पर 3 दिसम्बर 2016 को शिविर आयोजित होंगे। उक्त जानकारी पंचायत प्रसार अधिकारी जवाजा फिरोज खान ने दी। –00–
कृषि उपज मण्डी समिति चुनाव
अस्थाई मतदाता सूची पर सुझाव व आपत्तियां आमंत्रित
ब्यावर, 18 नवम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के चुनाव के तहत राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के उपबन्धों के अनुसार अस्थाई मतदाता सूची तैयार की गई, इस संबंध में 2 दिसम्बर 2016 तक सुझाव व आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन व उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष सामरिया के अनुसार कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के चुनाव के तहत अस्थाई मतदाता सूची की प्रति कार्यालय समय के दौरान निर्वाचन प्राधिकारी, कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर कार्यालय, जिला परिषद अजमेर एवं पंचायत समिति जवाजा के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। साथ ही व्यापारी, दलाल की मतदाता सूची का अस्थाई प्रकाशन निर्वाचन प्राधिकारी, कृषि उपज मण्डी समिति के कार्यालय एवं व्यापार संघ के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
श्री सामरिया ने बताया कि यदि सूचियों में नाम का समावेश करने के लिए कोई दावा करना चाहता हो या नाम समावेश किये जाने की आपत्ति हो या किसी प्रविष्ठि की विवरणियों पर कोई आपत्ति हों तो 15 नवम्बर 2016 से 2 दिसम्बर 2016 तक कार्यालय समय में दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दावा अथवा आपत्ति लिखित में भी की जा सकेगी तथा उसमें प्रसंगत निर्वाचन क्षेत्रा के आधार जिनसे सूचियों में प्रविष्ठि किये जाने वाले किसी व्यक्ति के अधिकार का प्राख्यान या अधिकार का प्रत्याख्यान होता है, वह साक्ष्या जिसे दावेदार या आपत्तिकर्ता का पता या उसका सूची में क्रमांक यदि कोई हो तो प्रस्तुत करने का आशय रखता हो। इस प्रकार प्रत्येक ऐसा दावा या आपत्ति प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन के कार्यालय में प्रस्तुत की जानी चाहिए या डाक द्वारा भेजी जानी चाहिए जिससे वे निर्धारित तिथि तक प्राप्त हो सकें। –00–
ग्राम पंचायत सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित
ब्यावर, 18 नवम्बर। जवाजा पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों में सरपंच व ग्रामसेवक के विभिन्न कार्यां में सहयोग हेतु एक वर्ष के लिए पूर्णतः अस्थाई आधार पर प्रति ग्राम पंचायत 3 ग्राम पंचायत सहायक रखे जाने हैं, जिसके आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार जवाजा पंचायत समिति की 36 ग्राम पंचायतों में प्रति ग्राम पंचायत 3 ग्राम पंचायत सहायक 6 हजार रूपये के मानदेय पर एक वर्ष के लिए पूर्णतः अस्थाई आधार पर रखे जाने हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 21 नवम्बर 2016 को ग्राम सभा का नोटिस व 28 नवम्बर 2016 को ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सहायक के चयन की कार्यवाही की जाएगी, जिसके तहत आवेदक राजस्थान माध्यमिक विभाग अजमेर से सीनियर सैकण्ड्री या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है, आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए एवं आवेदक का जिस ग्राम पंचायत में चयन किया जाना है वह संबंधित पंचायत समिति का स्थाई निवासी होना आवश्यक होगा। –00–
हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों का ऑनलाइन पंजीकरण
ब्यावर, 18 नवम्बर। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पुराने तथा नये हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर 30 नवम्बर 2016 तक ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के लिए हस्तशिल्पी, दस्तकार व बुनकर अपने भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक एवं पुराने आर्टिजन पहचान पत्रा आदि दस्तावेजों के साथ ई-मित्रा पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर पर सम्पर्क किया जा सकता है। –00–

error: Content is protected !!