दौराई. ग्राम दौराई में सोमवार को शिया समुदाय के लोगों ने ईमाम हुसैन के चेहलूम के मौके पर खूनी मातम मनाया ।ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली ने बताया कि सुबह आठ बजे से ही दरगाह हजरत अब्बास अ.स पर मजलिस का कार्यक्रम शुरु हुआ। मौलाना मोहम्मद जाफर वाईज साहब ने मजलिस को खिताब फरमाया ! इसी क्रम मे दूसरी मजलिस हुसैनिया बाबुल मुराद में हुई जिसे मौलाना जिशान हैदर ने खिताब किया। इसके बाद बड़ी मस्जिद से ताजिये का जूलूस मुख्य बाजार पहुंचा। कार्यक्रम की अंतिम मजलिस अन्दर वाली मस्जिद पर हुई जिसे मौलाना सायम रजा ने खिताब किया। इसके बाद अंजूमन के नौजवान व बच्चे खूनी मातम करते हुए मुख्य चौक पहुचें। नजर के बाद ताजिये को कर्बला में शहराब किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अन्जूमने शहीदाने फुरात, अंजूमने जाफरिया विकास समिति एवं अंजूमने फातहे फुरात के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे हजारो अकिदतमन्दो ने भाग लिया|
