जागरूकता रैली के माध्यम से जल संरक्षण का दिया संदेश

2ब्यावर, 23 नवम्बर। मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मालातों की बेर, टॉडगढ़, आसन, बामनहेड़ा व बराखन में विद्यार्थियों एवं जागरूक लोगों ने उत्साह के साथ जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामवासियों को जल संरक्षण करने हेतु प्ररेक संदेश दिया। रैली में टॉडगढ़ सरपंच श्रीमती रेखा कंवर, मालातों की बेर की सरपंच श्रीमती रेखा चौहान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जागरूक व्यक्तियां, स्कूली विद्यार्थियों, जलग्रहण विकास दल के सदस्य विकास पंचोली, राहुल शर्मा, दीपक उदय तथा तकनीकी सहायक श्री पुष्पेन्द्र ने भाग लिया। रैली में ’’प्यासी धरती करें पुकार, वर्षा जल नहीं जाएं बेकार’’, ’’जन-जन का एक ही धर्म, जल बचाने का करें कर्म ’’, ’’सरकार ने सम्हाली जलसंचय की कमान, और बढे़गा राजस्थान का मान ’’ सरीखे कई आकर्षक नारों का उद्घोष किया तथा सभी ने मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
सहायक अभियन्ता जलग्रहण शलभ टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत जवाजा पंचायत समिति की 5 ग्राम पंचायतों के 12 चयनित गांव – टॉडगढ़, मालातां की बेर, बामनहेड़ा, बाघमाल, ददालिया, देवलफतहपुरा, गणेशपुरा, गुजरगम्मा, लूणेता, नाडा, माथूवाड़ा व,मेड़िया शामिल हैं, जिनमें मिट्टी के बंध, एमपीटी, सीसीटी, एनीकट व चारागाह विकास के कार्य करवाएं जाएंगे।–00–
राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन कार्यक्रम
निजी विद्यालयों में भी पिलायी जाएगी बच्चों को कृमि उन्मूलन दवा
ब्यावर,23 नवम्बर। प्रदेश में राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन कार्यक्रम दिवस 10 फरवरी 2017 को राजकीय विद्यालयों के साथ ही निजी विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी कृमि उन्मूलन की दवा पिलायी जाएगी। निजी विद्यालय भी राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर महत्वपूर्ण भागीदारी एवं सहभागिता का निर्वहन करेंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रांतीय निदेशक श्री नवीन जैन के अनुसार 10 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस के मौके पर राज्य की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, सरकारी विद्यालयों, निजी विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों एवं मदरसा केन्द्रों के माध्यम से 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि उन्मूलन दवा का सेवन कराया जाएगा। डिवर्मिंग से बच्चों के पेट के कृमि की समस्या का समाधान होने व उन्हें समुचित पोषण मिलने से उनका पूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सकेगा।
परियोजना निदेशक शिशु स्वास्थ्य डॉ. मनोज अरोड़ा ने भी स्कूल प्रबन्धन से बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु उनके माता-पिता व अभिभावकों से एलबेंडाजोल की दवा के लाभ एवं इससे जुड़े मिथकों के बारे में आमजन को विस्तृत जानकारी दिये जाने की आवश्यकता बताई है । –00–
पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर
ग्राम पंचायत सरमालिया के शिविर कार्यक्रम में संशोधन
ब्यावर, 23 नवम्बर। पंचायतीराज विभाग जयपुर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव से प्रभावित ग्राम पंचायतों में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम में संशोधन किया गया है, जिसके तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत सरमालिया में 25 नवम्बर 2016 के स्थान पर 3 दिसम्बर 2016 को शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत एकलसिंहा में 18 नवम्बर 2016 के स्थान पर 3 दिसम्बर 2016 एवं पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत खातोली में 2 दिसम्बर 2016 के स्थान पर 3 दिसम्बर 2016 को शिविर आयोजित होंगे। उक्त जानकारी पंचायत प्रसार अधिकारी जवाजा फिरोज खान ने दी। –00–
कृषि उपज मण्डी समिति चुनाव
अस्थाई मतदाता सूची पर सुझाव व आपत्तियां आमंत्रित
ब्यावर, 23 नवम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के चुनाव के तहत राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1963 के उपबन्धों के अनुसार अस्थाई मतदाता सूची तैयार की गई, इस संबंध में 2 दिसम्बर 2016 तक सुझाव व आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन व उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया के अनुसार कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर के चुनाव के तहत अस्थाई मतदाता सूची की प्रति कार्यालय समय के दौरान निर्वाचन प्राधिकारी, कृषि उपज मण्डी समिति ब्यावर कार्यालय, जिला परिषद अजमेर एवं पंचायत समिति जवाजा के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। साथ ही व्यापारी, दलाल की मतदाता सूची का अस्थाई प्रकाशन निर्वाचन प्राधिकारी, कृषि उपज मण्डी समिति के कार्यालय एवं व्यापार संघ के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
श्री समारिया ने बताया कि यदि सूचियों में नाम का समावेश करने के लिए कोई दावा करना चाहता हो या नाम समावेश किये जाने की आपत्ति हो या किसी प्रविष्ठि की विवरणियों पर कोई आपत्ति हों तो आगामी 2 दिसम्बर 2016 तक कार्यालय समय में दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दावा अथवा आपत्ति लिखित में भी की जा सकेगी तथा उसमें प्रसंगत निर्वाचन क्षेत्रा के आधार जिनसे सूचियों में प्रविष्ठि किये जाने वाले किसी व्यक्ति के अधिकार का प्राख्यान या अधिकार का प्रत्याख्यान होता है, वह साक्ष्या जिसे दावेदार या आपत्तिकर्ता का पता या उसका सूची में क्रमांक यदि कोई हो तो प्रस्तुत करने का आशय रखता हो। इस प्रकार प्रत्येक ऐसा दावा या आपत्ति प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन के कार्यालय में प्रस्तुत की जानी चाहिए या डाक द्वारा भेजी जानी चाहिए जिससे वे निर्धारित तिथि तक प्राप्त हो सकें। –00–
हस्तशिल्पियों, दस्तकारों एवं बुनकरों का ऑनलाइन पंजीकरण
ब्यावर, 23 नवम्बर। आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार पुराने तथा नये हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।
जिला उद्योग अधिकारी प्रवीण मेहरा ने बताया कि हस्तशिल्पियों, दस्तकारों व बुनकरों का ई-मित्रा के माध्यम से राजस्थान पोर्टल ेवण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर 30 नवम्बर 2016 तक ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के लिए हस्तशिल्पी, दस्तकार व बुनकर अपने भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज कलर फोटो, एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड, बैंक पासबुक एवं पुराने आर्टिजन पहचान पत्रा आदि दस्तावेजों के साथ ई-मित्रा पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर पर सम्पर्क किया जा सकता है। –00–
गृह कर व नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर विशेष छूट
ब्यावर, 23 नवम्बर। नगरपरिषद ब्यावर द्वारा राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 107(4) के अन्तर्गत गृह कर एवं नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर मूल राशि एवं शास्ति पर 31 मार्च 2017 तक विशेष छूट प्रदान की जा रही है।
आयुक्त नगर परिषद के अनुसार विशेष छूट के तहत बकाया गृहकर एकमुश्त जमा कराने पर मूल गृह कर में 50 प्रतिशत छूट एवं शास्ति पर शत प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसी प्रकार बकाया नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराने पर वर्ष 2016-17 तक शास्ति में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। उक्त छूट का लाभ 31 मार्च 2017 तक दिया जाएगा। —

error: Content is protected !!