अजमेर, 25 नवम्बर। किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट 26 एवं 27 नवम्बर को अजमेर जिले में निम्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रो. जाट कल प्रात 11 बजे नसीराबाद में गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय के छात्रा संघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होगे। इसके पश्चात प्रो. जाट प्रान्हेड़ा में उच्च जलाशय का शिलान्यास, लसाड़िया एवं कनौज में सहकारी समिति भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात 27 नवम्बर को किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. जाट केकड़ी में आदर्श जाट महासभा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
