जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने औचक निरीक्षण किया

dsc06645अजमेर 25 नवम्बर। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने पण्डित दिनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर में पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत खिरीया एवं शोकलिया का औचक निरीक्षण किया। शिविर में उपस्थित अधिकारियों को दिये आम जन को राहत पंहुचाने के निर्देश। निरीक्षण में जिला प्रमुख वंदना नोगिया के साथ सरवाड़ प्रधान किशनलाल बैरवा, उपखण्ड घनश्याम शर्मा, तहसीलदार पंकज बड़गूर्जर सहित जिला परिषद सदस्य एवं सरपंच उपस्थित थे।

error: Content is protected !!