अजमेर- 25 नवम्बर – भारतीय सिन्धु सभा महानगर अजमेर की ओर से पदमश्री प्रो.राम पंजवाणी की 106वीं जयन्ती के उपलक्ष में आगामी 29 नवम्बर को सांय 6 बजे से सन्त कवंरराम धर्मशाला, पडाव में मनायेगा।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि अन्य कार्यक्रमों के अलावा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें ‘प्रो.राम पंजवाणी का सिन्धी समाज में योगदान’ । इस अवसर पर अप्रवासी भारतीय (कनाडा) साहित्यकार शम्मी शर्मा का अभिनन्दन भी किया जायेगा। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन की चर्चा के साथ सदस्यता अभियान की सूची पूर्ण की जायेगी।
(महेश टेकचंदाणी)
महानगर मंत्री,
मो.9413691477