‘शुभदा’ संस्था समय-समय पर इन विशेष बच्चों के लिए सामाजिक समारोह आयोजित करती है। जिसके अन्तर्गत विशेष बच्चों को किसी संस्थान की कार्य प्रणाली व उसकी विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाते हैं, ताकि इन्हें ऐसे सामाजिक समारोह के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोडने में मदद मिल सके और यह विशेष बच्चे भी सामान्य जीवन जीने की दिशा में अग्रसर हो सकें।
इसी कडी में आज दिनांक 03 दिसम्बर, 2016 (शनिवार) को ‘‘विश्व विकलांगता दिवस’’ के अवसर पर ‘शुभदा’ सस्था के विशेष बच्चों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ;ब्त्च्थ्ए ळब्.प्द्ध के सुरक्षा प्रहरियो व मेडिकल कॉलेज की छात्राओं का हाथ थामकर ‘‘स्पेशल ब्यूटी वॉक’’ किया।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष बच्चे देश की रक्षा करने वाले जवानों व स्वास्थ्य की रक्षा करने वाले भावी चिकित्सकों के सानिध्य में विभिन्न पोषाकें पहनकर जैसे जल थल,वायु सैनिक, पण्डित, सिख पुरूष, पठान, चर्च के फादर, कश्मीरी महिला, सिख महिला, राजनेता आदि में इनका हाथ थामकर ‘‘स्पेशल ब्यूटी वॉक’’ कर विभिन्न सम्प्रदाय व संस्कृति को एकता के सूत्र में बांधते हुए एक नवीन व सुरक्षित कदम आगे बढाया एवं यह सन्देश दिया कि ‘‘हम डिसएबल नहीं बल्कि स्पेशल एबल’’ है।
इस कार्यक्रम से विशेष बच्चों ने स्वयं में एक नई उर्जा व आत्मविश्वास का संचार कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया कि ऐसे बहादुर, निडर, सेवाभावी व कर्मशील लोग इनका हाथ थामकर ‘स्पेशल ब्यूटी वॉक’ के माध्यम से इन्हें एक नये महौल व दिशा की ओर अग्रसर कर, इन्हें आत्मसम्मान से समाज की मुख्य धारा में जुडने का अवसर प्रदान किया है।
इस समारोह में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के क्प्ळ श्री अनिल डूंडियाल, कमाण्डेंट श्री निसार मोहम्मद व मेडिकल कॉलेज की मनीषा दवे, दीपांशी जैन, विभूति मंडावरिया व निशा शर्मा आदि विशेष बच्चों के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे।
संस्था के जनसम्पर्क अधिकारी गौरव माथुर ने ‘शुभदा’ संस्था का संंिक्षप्त परिचय देते हुए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक हितेष झांकल सहित मीनू माथुर, रानी माथुर, ईश्वरी प्रसाद आदि संस्था परिवार सदस्य उपस्थित थे।
गौरव माथुर
(जनसम्पर्क अधिकारी)
9252624249