अजमेर। शिव सेना के जिला प्रमुख मुन्ना लाल शर्मा की अध्यक्षता और जिला प्रमुख धर्मवीर सैनी की आतिथ्य में कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला में रविवार को किया गया। शर्मा ने बताया कि शिव सेना के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हर जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए शिवसेना जिला पदाधिकारियों की बैठक करने के निर्देश मिले थे। इस दौरान संगठन का वॉर्ड स्तर पर गठन करने, सभी विधानसभा के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने, जिले में 25 हजार सक्रिय सदस्य बनाने, हर महिने जिला स्तरीय बैठक का आयोजन करने के साथ आगामी पखवाड़े में मंहगाई और भ्रष्टाचार के विरूद्ध प्रदर्शन करने की चर्चा की गयी। बैठक में वरिष्ठ जिला प्रमुख श्याम सुंदर पाराशर, जयकिशन सामतानी, मनोहर सिंह राजावत, दिनेश गहलेात, भैरूसिंह, सुधीर तोमर सहित जिले भर की समस्त कार्यकारिणियों के पदाधिकारी मौजूद थे।