अजमेर। अलवर गेट थाना अंतर्गत दो शिकायतें गुमशुदगी की दर्ज की गयी। सीआरपीएफ कॉलोनी में रहने वाले अनिल कुमार का 15 साल का बेट अभिषेक वर्मा बिना बताये घर से लापता हो गया। उसने नीले रंग की शर्ट और काले रंग का बरमुड़ा पहन रखा है।
वहीं झलकारी नगर में रहने वाले प्रभुदयाल की पत्नी नाथीबाई, जिनकी उम्र 68 साल है, 1 सिंतबर से घर से लापता है। जिस किसी को भी इन गुमशुदाओं की जानकारी मिले अलवर गेट थाने को सूचित करें।