प्रतापपुरा डामर सडक खस्ताहाल होने से बनी परेंषानी का सबब

surajpura newsसूरजपुरा 17दिसम्बर। अजमेर कोटा राजमार्ग पर स्थित पाच्या की निमडी चौराह से प्रतापपुरा तक डामर सडक हो चुकी है। इससे आए दिन वाहन चालको को दुर्घटना का सामना करना पड रहा है।प्रधानंमत्री सडक योजना के तहत पाच्या की निमडी से प्रतापपुरा तक 141लाख की लागत से सडक बनी थी। मरम्मत के अभाव मे सडक पूरी तरह से उखड चुकी है,जगह जगह पर गहरे खड्डे हो गए।कई जगह डामर उखडने से बाहर गिटटी बाहर निकली हुई है। इससे वाहन चालको को आवाजाही मे खासी परेषानी उठानी पड रही है।कई मर्तबा चालक दुर्घटना का षिकार होचुके है। डामर सडक के मरम्मत के अभाव मे सडक खस्ताहाल हो चुकी है। सडक पर कई जगह से डामर उखडने से गिट्टी बाहर निकली हुई है।कई जगह पर गहरे खड्डे होने से परेषानी का सामना करना पड रहा है। काग्रेस युवा नेता मोहन खारोल,षिवराज गुर्जर,हंसराज खारोल, राजेष खारोल सहित ग्रामिणो ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के आलाअधिकारियो से खस्ताहाल सडक की मरम्मत कराने या नई बनवाने की मांग की।
सांभरा जिलाध्यक्ष व खारोल महामंत्री बने
सूरजपुरा। मानव अधिकार एंव भ्रस्टाचार उन्मूलन चेरिटेबल टस्ट प्रदेषाध्यक्ष आषिस पाण्डेय ने अजमेर जिला अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाष सांभरा व महामंत्री पद पर नन्दकिषोर खारोल को नियुक्त किया गया। प्रदेषाध्यक्ष आषिस पाण्डेय ने जिलाध्यक्ष सांभरा व महामंत्री खारोल को टस्ट के विधान की षपत दिलाई। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष सांभरा व महामंत्री नन्दकिषोर खारोल के बनने पर प्रदेषाध्यक्ष का आभार जताते हुए हर्स जताया।

error: Content is protected !!